ETV Bharat / state

धरोहर बचाने की मशक्कत : बंदरों के कूदने से टेढ़ा हो गया विजय स्तम्भ का तड़ित चालक...पुरातत्व विभाग ने ली सुध

author img

By

Published : Jul 20, 2021, 10:04 PM IST

Updated : Jul 20, 2021, 10:17 PM IST

आमेर में वॉच टावर और चित्तौड़गढ़ में कीर्ति स्तंभ पर आकाशीय बिजली गिरने के बाद धरोहरों को बचाने के लिए तड़ित चालक एक उपाय की तरह याद आया. प्रदेशभर के स्मारकों पर अब तड़ित चालक लगाया जा रहा है या फिर दुरुस्त किया जा रहा है. चित्तौड़गढ़ की पहचान विजय स्तंभ का तड़ित चालक बंदरों के उत्पात की वजह से टेढ़ा हो गया है.

धरोहर बचाने की मशक्कत
धरोहर बचाने की मशक्कत

चित्तौड़गढ़. कीर्ति स्तम्भ पर बिजली गिरने की घटना के बाद अब पुरातत्व विभाग यहां के प्रमुख स्मारकों की सुध लेने में लगा है. कीर्ति स्तम्भ के तड़ित चालक को लगाने के बाद जिंक की तकनीकी टीम ने पुरातत्व विभाग के अधिकारियों के साथ विजय स्तम्भ का भी अवलोकन किया है.

इसमें सामने आया कि विजय स्तम्भ के तड़ित चालक के एंटीने को बंदरों ने टेढ़ा कर दिया है. ऐसे में क्रेन की सहायता से इस एंटीने को बुधवार को सही करवाया जाएगा. मंगलवार को अर्थिंग का काम किया गया. वहीं कुंभ श्याम मंदिर के एंटीने का भी तकनीकी टीम ने अवलोकन किया है.

विजय स्तंभ का तड़ित चालक होगा दुरुस्त

जानकारी में सामने आया है कि विश्व विख्यात चित्तौड़ दुर्ग के कीर्ति स्तम्भ पर गत सप्ताह दो बार बिजली गिरने की घटना हुई थी. इसमें ऐतिहासिक भवन को काफी नुकसान पहुंचा था. उसके बाद चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर की पहल पर व पुरातत्व विभाग की अनुमति के बाद जिंक की तकनीकी टीम ने कीर्ति स्तंभ पर तड़ित चालक लगाने का कार्य अपने हाथ में लिया था.

पढ़ें-बारिश के लिए गांधीगीरी : लसानी में बरसात के लिए 60 घंटे से अनशन....भगवान की शरण में ग्रामीण

रविवार शाम को यहां तड़ित चालक लगाने का काम शुरू किया था, जो मंगलवार शाम को जाकर पूरा हुआ. तड़ित चालक का जमीन में अर्थिंग देने का काम तो शाम तक चलता रहा. यहां क्रेन का कोई काम नहीं रह गया था. ऐसे में मंगलवार दोपहर के समय में क्रेन को विजय स्तंभ के यहां पर लाया गया. यहां पर पहले से ही तड़ित चालक लगा हुआ है, लेकिन यह पूरी तरह से कार्य कर रहा है या नहीं यह भी तकनीकी टीम को दिखाया गया.

धरोहर बचाने की मशक्कत
विजय स्तंभ के शीर्ष तक पहुंचने की मशक्कत

पुरातत्व विभाग के अधिकारी रतन जितरवाल व हिंदुस्तान जिंक की तकनीकी टीम क्रेन की सहायता से विजय स्तंभ के शिखर तक पहुंची और अवलोकन किया. इसमें सामने आया कि यहां तड़ित चालक तो सही कार्य कर रहा है लेकिन इसका एंटीना टेढ़ा हो गया है. ऐसे में यहां नए सिरे से एंटीना लगाया जाएगा. बताया जा रहा है कि दुर्ग पर बड़ी संख्या में बंदर हैं जो विजय स्तंभ शिखर तक जाते हैं. संभवतया इनके उत्पात के कारण यह टेढ़ा हुआ है. ऐसे में पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने हिंदुस्तान जिंक की तकनीकी टीम को यहां लगे एंटीने को सही करने को कहा है.

Last Updated :Jul 20, 2021, 10:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.