ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः निजी होटल में महिला मैनेजर की सन्दिग्ध मौत, चंद मिनट पहले मालिक से फोन पर कहा था तबीयत खराब होने की बात

author img

By

Published : Aug 18, 2021, 7:23 PM IST

Updated : Aug 18, 2021, 8:50 PM IST

चित्तौड़गढ़ के एक निजी होटल की मैनेजर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौत से ही कुछ मिनट पहले ही उसने होटल मालिक को फोन कर तबीयत खराब होने की बात कही थी.

महिला मैनेजर की सन्दिग्ध मौत, Suspicious death of female manager
निजी होटल में महिला मैनेजर की सन्दिग्ध मौत

चित्तौड़गढ़. शहर में कोतवाली थाने के पीछे स्थित एक निजी होटल में कार्यरत महिला मैनेजर की मौत हो गई. महिला मैनेजर ने मालिक को फोन कर तबियत खराब होने की बात कही थी. इसके 15 बाद ही मालिक जब होटल पहुंचा तब तक मैनेजर की मौत हो गई थी.

पढ़ेंः चूरू में बेखौफ बदमाश, सरियों से वार कर युवक को किया अधमरा

कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. इस पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है, जिसका परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम होगा. प्रारम्भिक रूप से हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है. मृत्यु के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा.

जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ शहर में कोतवाली थाने के पीछे होटल आशीष में महिला मैनेजर हेमा चौधरी की मौत हो गई थी. इसकी सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. इसमें सामने आया कि मंगलवार रात 3.10 बजे इसे सिर दर्द की शिकायत हुई. इस पर यह उपचार के लिए जिला चिकित्सालय गई और दवाई लेकर आई.

दवा लेने के बाद वह होटल में ही अपने कमरे में सो गई थी. सुबह इसे फिर से बेचैनी की शिकायत हुई. इस पर उसने होटल के मालिक को 6.35 बजे फोन कर तबियत खराब होने की बात बताई और हॉस्पिटल ले जाने का आग्रह किया था. इस पर होटल मालिक 15 मिनिट में ही होटल पहुंच गया गया था. यहां महिला होटल मैनेजर का कमरा अंदर से बंद था.

मालिक और अन्य कर्मचारियों ने काफी देर तक आवाज लगाई, लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला. जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. इस पर कोतवाली थानाधिकारी तुलसीराम प्रजापति मौके पर पहुंचे, जिन्होंने मास्टर चाबी से कमरे का दरवाजा खुलवाया.

पढ़ेंः बाड़मेर : मठ के साधु की पिटाई करने वाले को पुलिस ने फिल्मी अंदाज में किया गिरफ्तार

कमरे के अंदर होटल मैनेजर पलंग पर मृत मिली. इस पर उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई. सूचना मिलने पर चित्तौड़गढ़ पुलिस उप अधीक्षक मनीष शर्मा ने भी होटल पहुंच कर मौका मुआयना किया. पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले. पुलिस ने इसकी जानकारी होटल मैनेजर हेमा चौधरी के परिजनों को दी. इसके बाद शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया.

पुलिस जांच में सामने आया कि महिला मैनेजर हेमा चौधरी उत्तराखंड के मसूरी की रहने वाली है और उनकी उम्र 39 साल की थी. पहले परिजनों के शाम तक आने की संभावना थी, लेकिन वे नहीं पहुंच पाए. ऐसे में अब शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई गुरुवार को होगी.

Last Updated :Aug 18, 2021, 8:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.