श्रीसांवरिया सेठ का भंडार खुला...पहले दिन चार करोड़ 22 लाख की राशि निकली

author img

By

Published : Jul 27, 2022, 8:25 PM IST

Sree sanwaria Seth donation box open

चित्तौड़गढ़ में श्रीसांवरिया सेठ का भंडार बुधवार (Sree sanwaria Seth donation box open) को खुला. इस दौरान दानपात्र से पहले दिन चार करोड़ 22 लाख 40 हजार रुपयों की गिनती की गई. शेष राशि गिनती हरियाली अमावस्या के बाद की जाएगी.

चित्तौड़गढ़. मेवाड़ के प्रमुख कृष्ण धाम माने जाने वाले श्री सांवरिया सेठ (Sree sanwaria Seth donation box open) का दानपात्र आज राजभोग, आरती के पश्चात खोला गया. पहले दिन मंदिर बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गीतेश श्री मालवीय एवं मंदिर बोर्ड के चेयरमैन भैरू लाल गुर्जर उपस्थिति में गिनती शुरू हुई. निर्धारित समय तक दान पत्र से चार करोड़ 22 लाख 40 हजार रुपयों की गिनती की गई. शेष राशि की गिनती करना अभी बाकी है. छोटे-बड़े नोट सिक्कों की गिनती और सोना-चांदी जेवर का वजन और कार्यालय की राशि की गिनती हरियाली अमावस्या के बाद की जाएगी.

इस मौके पर मंदिर बोर्ड के प्रशासकीय अधिकारी कैलाश चंद दाधीच, रोकडिया नंदकिशोर टेलर, मंदिर बोर्ड के सदस्य श्री लाल पाटीदार, भेरूलाल सोनी, संस्थापन अधिकारी लेहरी लाल गाडरी, गौशाला प्रभारी कालू लाल तेली, मंदिर बोर्ड के कर्मचारी भी उपस्थित थे. सांवरिया सेठ मेवाड़ के प्रमुख आराध्य देव माने जाते हैं. वहीं मध्य प्रदेश और गुजरात से भी बड़ी संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं.

पढ़ें. सांवरिया सेठ के दानपात्र के दूसरे दौर की गिनती में निकले 1 करोड़ रुपए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.