ETV Bharat / state

Chittorgarh Hijab Row : गंगरार स्कूल तक पहुंचा हिजाब विवाद, SDM ने सुलझाया मामला

author img

By

Published : Feb 22, 2022, 9:25 PM IST

कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद (Hijab Controversy in Chittorgarh) चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार राजकीय विद्यालय तक जा पहुंचा. यहां समुदाय विशेष की कुछ छात्राएं हिजाब लगाकर स्कूल आने लगीं, जिसका विरोध हो गया. सोमवार को परिजनों ने इसका विरोध किया था. जानिए क्या है पूरा मामला...

Chittorgarh Hijab Row
गंगरार स्कूल तक पहुंचा हिजाब विवाद

चित्तौड़गढ़. राजस्थान में एक बार फिर हिजाब को लेकर विवाद सामने आया है. जयपुर में भी हिजाब को लेकर बवाल और धरना-प्रदर्शन हुआ था. वहीं, अब इसे लेकर चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार राजकीय विद्यालय में (Ruckus in Chittorgarh School) विरोध सामने आया है, जहां मंगलवार को परिजनों ने विरोध जताया और इस संबंध में सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हुए. इसकी जानकारी गंगरार एसडीएम को मिली तो इस पर वे विद्यालय पहुंचे और दोनों पक्षों को बुलाकर समझाइश कर विवाद को सुलझा लिया.

जानकारी में सामने आया कि गंगरार उपखंड मुख्यालय पर स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में समुदाय विशेष की कुछ छात्राओं के कक्षा में हिजाब लगाने से दूसरे समुदाय के लोगों व अभिभावकों एवं विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों में विरोध देखा गया. अभिभावकों एवं धार्मिक संगठनों के लोगों ने संस्था प्रधान से मिलकर विरोध दर्ज करवाते हुए नाराजगी जताकर विद्यालय में हिजाब की अनुमति नहीं देने एवं कार्रवाई की मांग की. इधर, संस्था प्रधान ने छात्राओं को कक्षा में हिजाब नहीं लगाने की हिदायत दी, लेकिन कुछ छात्राओं पर इसका कोई असर नहीं हुआ. उल्टा छात्राओं ने हिजाब नहीं पहनने का लिखित में आदेश मांग लिया.

पढ़ें : BD Kalla on Hijab Controversy: 'कुछ पार्टियां धर्म, भाषा, जाति और मजहब की राजनीति करती है, यह कोई मुद्दा नहीं है'

पढ़ें : Rajasthan Hijab Controversy : चुनाव के वक्त ही क्यों याद आते हैं धर्म से जुड़े मुद्दे, ऐसी राजनीति ठीक नहीं : निषाद हुसैन

वहीं, सोमवार को इस मामले को लेकर एक समुदाय के लोगों ने विद्यालय के बाहर जमकर विरोध किया एवं तत्काल आवश्यक कार्रवाई की मांग की. दूसरी ओर विद्यालय में संस्था प्रधान के अवकाश पर रहने से अन्य शिक्षकों ने संस्था प्रधान के विद्यालय में आने पर ही आवश्यक कार्रवाई की बात कही. विगत दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो एवं कुछ फोटो वायरल हो रहे हैं, जिसे लेकर लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की. सोमवार शाम को जैसे ही घटना की जानकारी उपखंड अधिकारी रामसुख गुर्जर को मिली तो वे मामले की गंभीरता को देखते हुए मंगलवार को उक्त विद्यालय में पहुंच गए.

उन्होंने उक्त छात्राओं के अभिभावकों एवं विद्यालय स्टाफ को एक साथ बिठा कर विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने अभिभावकों एवं छात्राओं को समझाइश करते हुए कहा कि (SDM Resolves Hijab Dispute in Gangrar) विद्यालय में सभी छात्राओं को सरकार की ओर से निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करते हुए ही आना है, चाहे वह किसी भी जाति या धर्म से ताल्लुक रखती हों. विद्यालय के मुख्य द्वार पर हिजाब को उतार कर ही विद्यालय में प्रवेश करें.

पढ़ें : Jaipur Women Meet Over Hijab Issue: महिलाएं बोलीं- क्या पहनें क्या नहीं करेंगे हम तय, संविधान ने दिया ये अधिकार

एसडीएम गुर्जर ने संस्था प्रधान ज्योति थडानी को भी निर्देश देते हुए कहा कि (Hijab Controversy in Chittorgarh) विद्यालय में अनुशासन बनाए रखना आपकी जिम्मेदारी है. इसे सही ढंग से निभाते हुए इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाएं, जिससे इसकी पुनरावृत्ति नहीं हो. इसमें अभिभावकों ने सहयोग करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर सीबीओ कन्हैयालाल वैष्णव सहित अभिभावक एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित थे. उपखंड अधिकारी गुर्जर ने कक्षा 10 में जाकर छात्राओं को दिनचर्या के साथ-साथ अध्ययन करने के तरीके भी समझाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.