ETV Bharat / state

2 लाख नकदी और जेवरात लूट ले गई लुटेरी दुल्हन, अब पीड़ित पति ने लगाया पुलिस पर ये आरोप

author img

By

Published : May 8, 2023, 4:18 PM IST

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक लुटेरी दुल्हन ने लूट की वारदात को अंजाम दिया और घर में रखी नकदी और जेवरात उड़ा ले गई. घटना के बाद पीड़ित पति ने उक्त मामले की थाने में शिकायत भी की, लेकिन आरोप है कि पुलिस की ओर से इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा (Exploit of robber bride in Chittorgarh) रही है.

Exploit of robber bride in Chittorgarh
Exploit of robber bride in Chittorgarh

चित्तौड़गढ़. शादी के महज कुछ माह बाद ही एक महिला घर से नकदी और सोने-चांदी के जेवरात सहित करीब 10 लाख का माल उड़ा ले गई. इस संबंध में पीड़ित की ओर से जिले के मंगलवाड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई. लेकिन पीड़ित का आरोप है कि घटना को एक पखवाड़ा बीतने के बाद भी पुलिस की ओर से कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे में सोमवार को पीड़ित व्यथित होकर पुलिस अधीक्षक से मिलने उनके कार्यालय पहुंचा. जहां उसने परिवाद पेश करते हुए पूरे घटनाक्रम से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया. उसने अपनी रिपोर्ट में पत्नी के किसी तांत्रिक के बहकावे में आने की आशंका जताई है.

दरअसल, मंगलवाड़ क्षेत्र निवासी कुशल अहीर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें उसने बताया था कि 21 जुलाई, 2022 को उसकी शादी पूजा अहीर से हुई थी. पीड़ित ने बताया कि दोनों ने चित्तौरगढ़ नवीन न्यायालय परिसर में स्थित राज राजेश्वर महादेव मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर एक-दूसरे से शादी की थी. इसके कुछ समय बाद ही उसकी पत्नी पूजा का उससे विवाद शुरू हो गया. उसने कहा कि कई बार तो नौबत लड़ाई झगड़े तक आ जाती थी, लेकिन वो हर बार हालात को नियंत्रित करने की कोशिश में लगा रहा.

इसे भी पढ़ें - जोधपुरः शादी के 8 दिन बाद भागी लुटेरी दुल्हन का नहीं मिला कोई सुराग, बिचौलियों को धरने की तैयारी में पुलिस

पीड़ित कुशल ने बताया कि 17 अप्रैल, 2023 को उसकी पत्नी अचानक घर से निकल गई. इसके बाद वो अपनी पत्नी को आस पड़ोस व रिश्तेदारों के यहां तलाश, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला. इतना ही नहीं उसने आगे आरोप लगाया कि उसकी पत्नी घर से फरार होने के क्रम में अलमारी में रखे दो लाख नकदी, 17 तोला सोना, एक किलो चांदी के जेवरात सहित कुल 10 लाख की माल लेकर फरार हो गई. यही वजह है कि अब उसने पुलिस से उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर घर से गायब हुए जेवरात और रुपयों को बरामद करने की गुहार लगाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.