ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ पुलिस लाइन में बजे गीत, पुलिसकर्मियों ने खेली होली

author img

By

Published : Mar 30, 2021, 3:54 PM IST

चित्तौड़गढ़ में मंगलवार को पुलिस लाइन में पुलिस के जवानों ने जिला पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में होली का पर्व धूमधाम के साथ मनाया. इसके अलावा जिले के कई थानों में भी पुलिसकर्मियों ने होली का त्यौहार मनाया.

Chittorgarh news, rajasthan news, चित्तौड़गढ़ न्यूज, राजस्थान न्यूज
चित्तौड़गढ़ पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों ने खेली होली

चित्तौड़गढ़. जिले में जहां सोमवार को होली के त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. वहीं मंगलवार को पुलिस लाइन में पुलिस के जवानों ने जिला पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में होली का पर्व धूमधाम के साथ मनाया. इसके अलावा जिले के कई थानों में भी पुलिसकर्मियों की ओर से होली का त्यौहार मनाया गया.

चित्तौड़गढ़ पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों ने खेली होली

बता दें कि चित्तौड़गढ़ में सोमवार को आमजन ने होली का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास और कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए मनाया. वहीं मंगलवार को जिलेभर में पुलिस के जवानों ने रंगों के पर्व को मनाया. जिसमें प्रमुख कार्यक्रम मुख्यालय के रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित हुआ.

इस दौरान पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल, पुलिस उपाधीक्षक मनीष शर्मा, चंदेरिया थानाधिकारी अनिल जोशी, शहर कोतवाल तुलसीराम प्रजापति, सदर थानाधिकारी दर्शनसिंह सहित कई अन्य अधिकारियों और पुलिस के जवानों ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाते हुए गले मिल कर इस पर्व की शुभकामना दी.

इस अवसर पर पुलिस के जवानों ने डीजे की धुन पर डांस करते हुए इस त्यौहार को मनाया. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कहा कि पूरे वर्ष भर आमजन की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस विभाग पर होती है लेकिन वर्ष में एक दिन होली के अगले दिन पुलिस विभाग की होली मनाई जाती है. इसमें पुलिस के जवान सभी रैंक भूल कर एक दूसरे के साथ इस पर्व को मनाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.