ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ की धरती से विपक्ष पर गरजे PM मोदी, कहा- हिंदुस्तान में भाजपा की अभूतपूर्व लहर

author img

By

Published : Apr 21, 2019, 6:12 PM IST

पीएम मोदी ने चित्तौड़गढ़ में कहा कि, राजस्थान की लोकसभा चुनाव में पहली जनसभा है. वह भी चित्तौड़गढ़ में मेवाड़ से शुरू हो रही है. जो चितौड़गढ़ में मेरे सामने विजय स्तंभ है. ये विजय स्तंभ मुझे विजय भव का आशीर्वाद दे रहा है.

चित्तौड़गढ़ में मोदी की जनसभा

चित्तौड़गढ़. लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चित्तौड़गढ़ में अपनी पहली रैली की. चित्तौड़गढ़ के इंदिरा गांधी स्टेडियम में भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी जनसभा का शंखनाद किया. इस दौरान पीएम ने चित्तौड़गढ़ की धरती से विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

हिंदुस्तान में भाजपा की अभूतपूर्व लहर देखने को मिल रही है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की इस भयानक गर्मी में हमें आशीर्वाद देने आप लोग आए इसका मैं आपको धन्यवाद देता हूं. साथ ही एयर कंडीशनर कमरों में बैठकर जीत हार का पता नहीं चलता है. इस भयंकर गर्मी में नया भारत जोड़ने का नया इतिहास बनेगा. हिंदुस्तान में अभूतपूर्व लहर देखने को मिल रही है. मैंने भी चुनाव लड़ा वह आप की तरह नीचे बैठकर मैंने भी राजनेताओं को सुना. लेकिन, इस बार हिंदुस्तान का हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी मान कर चुनाव लड़ रहा है. चुनाव कोई पार्टी नहीं लड़ रही है. हिंदुस्तान की जनता लड़ रही है.

चित्तौड़गढ़ में मोदी ने कहा- आपका प्यार सिर आंखों पर
सभा में पीएम मोदी ने कहा कि, मुझे राजस्थान की सेवा करने का अवसर दिया. इसलिए मैं आभार व्यक्त करने आया हूं. वहीं 5 वर्ष और सेवा के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं. आपका प्यार सिर आंखों पर. देश को विश्वास है की मोदी अपना राजनीतिक भविष्य दांव पर लगा सकता है. लेकिन, देश को कभी नहीं झुकने देगा. वहीं राजस्थान में अभी चंद दिनों पहले आई आंधी-तूफान में मृतकों के परिवार के प्रति मोदी ने अपनी संवेदना व्यक्त की.

मेवाड़ से शुरू हो रही है मेरी पहली जनसभा
पीएम मोदी ने कहा की राजस्थान की लोकसभा चुनाव में पहली जनसभा है. वह भी चित्तौड़गढ़ में मेवाड़ से शुरू हो रही है. जो चितौड़गढ़ में मेरे सामने विजय स्तंभ है. यह विजय स्तंभ मुझे विजय भव का आशीर्वाद दे रहा है. इस मौके पर उन्होंने हिंदुस्तान मजबूत हिंदुस्तान का निर्माण होगा महाराणा प्रताप, महारानी पद्मिनी के संस्कारों को याद किया. साथ ही जनता से पूछा कि क्या आप पाकिस्तान को जवाब देने वाला भारत चाहिए या पाकिस्तान के सामने झुकने वाला भारत चाहिए. देश को कमजोर करने वाला वाली कांग्रेस चाहिए या मजबूत बनाने वाली भाजपा. वहीं मोदी ने एक-एक वोट की कीमत बताते हुए कहा कि आपका एक-एक वोट दिल्ली में मजबूत सरकार बनाएगा.

चित्तौड़गढ़ से पीएम मोदी का संबोधन

मोदी ने कहा, पुराने सारे रिकॉर्ड टूटने चाहिए
साथ ही मोदी ने कहा कि राजस्थान की पूरी जनता ने 2014 में चौकीदार को दिल्ली में बैठाया. पुराने सारे रिकॉर्ड टूट गए देश में पांच दशक से एक ही परिवार की सेवा में लगा दिया. उस समय देश में संसाधनों के साथ अन्याय हुआ. हम पीछे रहे तब विकास की स्थिति में नहीं पहुंच पाए. 2014 में आपने नया भारत बनाने की जिम्मेदारी दी. वहीं मोदी ने कहा कि चित्तौड़गढ़ की जनता ने इतना प्यार दिया के चित्तौड़गढ़ छोड़ने का मन ही नहीं कर रहा है. वहीं जनता का उत्साह देखकर मोदी ने कहा कि इतना उत्साह आज मत बताइए अभी चुनाव तक उत्साह अपने पास भी रखिए. हमने 130 करोड़ देशवासियों के लिए बीमारी, आतंकवाद, भ्रष्टाचार ,गरीबी के लिए जमकर लड़ाई लड़ी है. इन सभी लड़ाईयों से भारत की जीत हासिल हुई है.

सांवरिया सेठ के चरणों में बैठा हूं.... 'मैं पाई-पाई का हिसाब दूंगा'
वहीं मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने सामान्य मानव के लिए न केवल योजनाएं शुरू की उन योजनाओं को अंजाम तक पहुंचाया है. बड़ी बड़ी परियोजना देश में दशकों तक लटकी है भाजपा ने उन को आधार बनाया है. मेरा आप 1 दिन का हिसाब देता हूं. मैं पाई पाई का हिसाब दूंगा. क्योंकि सांवरिया सेठ के चरणों में बैठा हूं. सांवरिया सेठ को सच्चाई का हिसाब देना पड़ता है. चित्तौड़ की धरती पर एक एक दिन में क्या कर रहा हूं हर रोज प्रधानमंत्री उज्वला के तहत 70 हजार बहन बेटियों को लाभ मिला, सौभाग्य योजना के तहत पता 50 हजार बिजली कनेक्शन, जनधन योजना के तहत 2 लाख बैंक अकाउंट खोले जा रहे हैं. मोदी का शरीर सिर्फ आपके लिए है बीते 5 वर्ष में व्यवस्थाओं में सुधार की है. कांग्रेस में अगर ईमानदारी होती तो उनके समय बहुत कुछ कर लेती. उन्होंने वोट बैंक की राजनीति की है. 10 दिनों में किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ है. वही देश को और झूठ बोला जा रहा है. इनकी तीन चर्चाएं हैं नामदार, परिवार भ्रष्टाचार झूठे वादों की भरमार ,इसके अलावा कुछ नहीं है बीते 5 वर्ष में बिजली पहुंचाई है. वहीं चित्तौड़गढ़ में प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा कराई गई उपलब्धियां जनता को गिनाई.

श्रीलंका में हुए बम धमाकों पर जताई संवेदना
वहीं श्रीलंका में बम धमाके और प्रभु यीशु के साथ पूजा पाठ करती निर्दोष लोगों के मारे जाने की घटना पर मोदी ने निंदा व्यक्त की. भारत पूरी मजबूती के साथ श्रीलंका के साथ खड़ा है. भारत संकट की घड़ी में श्रीलंका के साथ है. मोदी ने कहा कि, मैं श्रीलंका में मारे गए परिवार जनों के बीच संवेदना व्यक्त करता हूं. साथ ही वोट देते समय आपको आतंकवाद खत्म करने के लिए वोट देने की बात कही.

Intro:पीएम ने चित्तौड़गढ़ की धरती से विपक्ष पर साधा निशाना

पड़ोसी देश श्रीलंका में सीरियल बम ब्लास्ट को बताया निंदनीय, दुख की घड़ी में भारत श्रीलंका के साथ -मोदी

कांग्रेस जनता की नहीं बुझाई प्यास पाकिस्तान की प्यास बुझाने की है कांग्रेश को चिंता

चित्तौड़गढ़ - चित्तौड़गढ़ के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आज चित्तौड़गढ़ से भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी के समर्थन में लोकसभा चुनाव में टिकट वितरण के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी जनसभा का शंखनाद किया। मोदी चित्तौड़गढ़ पहुंचने पर भाजपा पदाधिकारियों ने स्वागत किया। वह मोदी को मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर व विजय स्तंभ भेट कर मोदी का स्वागत किया ।मोदी ने मंच से विपक्ष पर हमला बोला।


Body:प्रधानमंत्री की सभा में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पन्नाधाय की इस भूमि में पहले भी इतिहास बनाया है। इस बार भी इतिहास बनेगा। राजस्थान में 2014 को इतिहास दोहराने का काम करेगा ।केंद्र सरकार ने विकास के बहुत काम किया। वहीं विकास वर्तमान में 100 दिन में कांग्रेस द्वारा काम नहीं करवाने को लेकर गहलोत पर हमला बोला।
वहीं सभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहां की इस भयानक गर्मी में हमें आशीर्वाद देने आप लोग आए इसका मैं आपको धन्यवाद देता हूं ।साथ ही एयर कंडीशनर कमरों में बैठकर जीत हार का पता नहीं चलता है। इस भयंकर गर्मी में नया भारत जोड़ने का नया इतिहास बनेगा। हिंदुस्तान में अभूतपूर्व लहर देखने को मिल रही है ।मैंने भी चुनाव लड़ा वह आप की तरह नीचे बैठकर मैंने भी राजनेताओं को सुना। लेकिन इस बार हिंदुस्तान का हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी मान कर चुनाव लड़ रहा है। चुनाव कोई पार्टी नहीं लड़ रही है ।हिंदुस्तान की जनता लड़ रही है ।चित्तौड़गढ़ के वीर सपूतों को खम्मा घणी गणों गणो इसी प्रकार मेवाड़ी शब्दों में मोदी ने चित्तौड़गढ़ की जनता को याद किया। यह भारी जन सैलाब राजपूताना मेवाड़ का पूरा मूड क्या पूरे देश में जो लहर चल रही है ।और राजस्थान में भी सामने है ।राजस्थान का घर राजस्थान में भी सामने है राजस्थान का हर साथी कप्तान के साथ खड़ा है। मैं आपके बीच दो-दो हाथ जोड़कर आप का धन्यवाद करना चाहता हूं ।5 वर्ष आप ने सहयोग दिया। मुझे राजस्थान की सेवा करने का अवसर दिया इसलिए मैं आभार व्यक्त करने आया हूं वहीं 5 वर्ष और सेवा के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं। आपका प्यार सर आंखों पर। देश को विश्वास है की मोदी अपना राजनीतिक भविष्य दांव पर लगा सकता है लेकिन देश को कभी नहीं झुकने देगा ।राजस्थान मैं अभी चंद दिनों पहले आई आंधी तूफान में मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की ।
मोदी ने कहा की राजस्थान की लोकसभा चुनाव में पहली जनसभा है वह भी मैं चित्तौड़गढ़ में मेवाड़ से शुरू हो रही है जो चितौडगढ मे मेरे सामने विजय स्तंभ है यह विजय स्तंभ मुझे विजय भव का आशीर्वाद दिया है।हिंदुस्तान मजबूत हिंदुस्तान का निर्माण होगा महाराणा प्रताप, महारानी पद्मिनी के संस्कारों को याद किया ।साथ ही जनता से पुछा कि क्या आप पाकिस्तान को जवाब देने वाला भारत चाहिए या पाकिस्तान के सामने झुकने वाला भारत चाहिए ।देश को कमजोर करने वाला वाली कांग्रेश चाहिए या मजबूत बनाने वाली भाजपा के वाक्य जनता को बताएं। वही मोदी ने आपका एक-एक वोट की कीमत बताते हुए मोदी ने कहा कि आपका एक-एक बोट दिल्ली में मजबूत सरकार बनाएगा।
राजस्थान की पूरी जनता ने 2014 में चौकीदार को दिल्ली में बैठाया। पुराने सारे रिकॉर्ड टूट गए देश में पांच दशक से एक ही परिवार की सेवा में लगा दिया ।उस समय देश में संसाधनों के साथ अन्याय हुआ। हम पीछे रहे तब विकास की स्थिति में नहीं पहुंच पाए ।2014 मे आपने नया भारत बनाने की जिम्मेदारी दी। व वहीं मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा कि चित्तौड़गढ़ की जनता ने इतना प्यार दिया के चित्तौड़गढ़ छोड़ने का मन ही नहीं कर रहा है। वही जनता का उत्साह देखकर मोदी ने कहा कि इतना उत्साह आज मत बताइए अभी चुनाव तक उत्साह अपने पास भी रखिए। हमने 130 करोड़ देशवासियों के लिए बीमारी, आतंकवाद, भ्रष्टाचार ,गरीबी के लिए जमकर लड़ाई लड़ी है । इन सभी लड़ाईयो से भारत की जीत हासिल हुई है। हमारी सरकार ने सामान्य मानव के लिए न केवल योजनाएं शुरू की उन योजनाओं को अंजाम तक पहुंचाया है। बड़ी बड़ी परियोजना देश में दशकों तक लटकी है भाजपा ने उन को आधार बनाया है ।मेरा आप 1 दिन का हिसाब देता हूं। मैं पाई पाई का हिसाब लूंगा क्योंकि सांवरिया सेठ के चरणों में बैठा हूं ।सांवरिया सेठ को सच्चाई का हिसाब देना पड़ता है । चित्तौड़ की धरती पर एक 1 दिन में क्या कर रहा हूं हर रोज प्रधानमंत्री उज्वला के तहत 70 हजार बहन बेटियों को लाभ मिला ,सौभाग्य योजना के तहत पता 50 हजार बिजली कनेक्शन ,जनधन योजना के तहत 2 लाख बैंक अकाउंट खोले जा रहे हैं । मोदी का शरीर सिर्फ आपके लिए है बीते 5 वर्ष में व्यवस्थाओं में सुधार की है ।कांग्रेश मे अगर ईमानदारी होती तो उनके समय बहुत कुछ कर लेती ।उन्होंने वोट बैंक की राजनीति की है ।10 दिनों में किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ है। वही देश की और झूठ बोला जा रहा है। इनकी तीन चर्चाएं हैं नामदार, परिवार भ्रष्टाचार झूठे वादों की भरमार ,इसके अलावा कुछ नहीं है बीते 5 वर्ष में बिजली पहुंचाई है ।उसी तरह आने वाले 5 वर्ष में किसानों के लिए सिंचाई के लिए और पेयजल के लिए पानी पहुंचाया जाएगा ।समुद्र का पानी मीठा किया जाएगा ।आप की प्यास कांग्रेस नै नहीं बुझाई ।पाकिस्तान की प्यास बुझाने की चिंता करती है ।कांग्रेश सिंधु जल समझौता के तहत हमारे हिस्से का पानी रोक लेता तो यह तकलीफ नहीं होती। पाकिस्तान सेपानी रोकने के लिए बांध बनाने जा रही है। अगर कांग्रेस मजबूत होगी तो बांध पर रोक लग सकती है ।आपका चौकीदार वीर वीरांगनाओं के साथ है ।कांग्रेस इतिहास मिटाने के लिए तैयार है ऐसा चौकीदार नहीं होने देगा ।
चित्तौड़गढ़ में प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा कराई गई उपलब्धियां जनता को गिनाई ।वहीं श्रीलंका में बम धमाके और प्रभु यीशु के साथ पूजा पाठ करती निर्दोष लोगों के मारे जाने की घटना पर मोदी ने निंदा व्यक्त की ।भारत पूरी मजबूती के साथ श्रीलंका के साथ खड़ा है ।भारत संकट की घड़ी में श्रीलंका के साथ है ।मैं श्रीलंका में मारे गए परिवार जनों के बीच संवेदना व्यक्त करता हूं।
साथ ही वोट देते समय आपको आतंकवाद खत्म करने के लिए
वोट देने की बात कही वही इस बार कमल के निशान पर बटन दबाओगे तो नागरिकता देश की नागरिकता के साथ ही सैनिक के लिए वोट डालना है


Conclusion:मोदी की सभा में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राज्य विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष कैलाश मेघवाल भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी पूर्व मंत्री श्री चंद कृपलानी पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी सभी राज नेता मौजूद रहे

नोट- फीड लाईव कीट नं. 03 से पीएम चितौड राजस्थान के नाम से भेजी है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.