ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: जमीन विवाद में एक की हत्या, भतीजे और अन्य के खिलाफ केस दर्ज

author img

By

Published : May 13, 2021, 10:42 PM IST

चित्तौड़गढ़ के डूंगला थाना क्षेत्र के देवली गांव में जमीन विवाद की रंजिश के चलते एक शख्स की हत्या कर दी गई. पुलिस ने मृतक के भतीजे और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जमीनी विवाद  हत्या  क्राइम इन राजस्थान  क्राइम न्यूज  Crime news  Crime in Rajasthan  Chittorgarh News  Ground dispute
जमीन विवाद में एक की हत्या

चित्तौड़गढ़. गुरुवार को दोपहर में पुलिस को सूचना मिली कि डूंगला थाना क्षेत्र में आने वाले देवली गांव में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. उसी की कार में लाश पड़ी है. इस पर डूंगला थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और कार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. लाश को मुर्दाघर में रखवाया गया.

जमीन विवाद में एक की हत्या

हत्या की जानकारी मिलने पर बड़ीसादड़ी पुलिस उप अधीक्षक आशीष कुमार भी डूंगला पंहुचे. उन्होंने थानाधिकारी से घटना की जानकारी ली. बाद में शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा गया. इस दौरान डूंगला चिकित्सालय में बड़ी संख्या में देवली के भी ग्रामीण पहुंच गए.

भतीजे पर रिश्तेदारों के साथ हत्या का आरोप

देवली निवासी मोहनलाल (40) पुत्र भैरुलाल पाटीदार की उसके ही भतीजे जीवन पुत्र नारायण पाटीदार सहित अन्य रिश्तेदारों ने मिल कर हत्या कर दी थी. मृतक की पत्नी गुड्डी बाई ने मृतक के भतीजे जीवन पुत्र नारायण पाटीदार उसके रिश्तेदार मदनलाल पुत्र नब्बू पाटीदार, अशोक पुत्र नब्बू पाटीदार, किशन लाल पुत्र मदनलाल पाटीदार, मदनलाल की पत्नी मांगी बाई निवासी देवली और वल्लभनगर निवासी रामलाल पुत्र लच्छीराम पाटीदार के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया है.

यह भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म के 2 आरोपी गिरफ्तार

मृतक की पत्नी ने दर्ज कराई रिपोर्ट

गुड्डी बाई पत्नी मोहनलाल पाटीदार ने रिपोर्ट देकर बताया कि गुरुवार सुबह करीब 10:15 बजे वह अपने पति मोहनलाल और पुत्र के साथ अपनी कार से खेत पर जा रहे थे. इस दौरान मदनलाल पाटीदार के खेत के पास मदनलाल और रामलाल ने गाड़ी रुकवाने के लिए हाथ दिया. इस पर उसके पति ने कच्चे रास्ते पर गाड़ी रोकी. गाड़ी रुकते ही इन सभी ने गाड़ी पर हमला करते हुए कांच फोड़ दिये. मोहनलाल कार से बाहर निकला तो उस पर जान से मारने की नियत से लठ और धारिए से हमला कर दिया. इस दौरान वह अपने पति को बचाने लगी तो उसके साथ भी मारपीट की. उसका पति लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया. इसके बाद भी आरोपी मारपीट करते रहे. आवाजें सुन कर आस-पड़ोस के लोग भी दौड़ कर आ गए.

यह भी पढ़ें: अलवर: मोबाइल स्नैचर गैंग के 3 नाबालिग निरुद्ध, अभियुक्त गिरफ्तार

इस पर एक्सीडेंट होने की बात कहते हुए आरोपी जीवन और अशोक दोनों मोहनलाल को उसी कार में डाल कर चिकित्सालय ले जाने की बात कह कर वहां से रवाना हो गए. इसके बाद जीवन, अशोक और रामलाल आए और उसी गाड़ी में डाल कर इलाज कराने की बात कहने का लेकर दोबारा रवाना हो गए.

केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

करीब 2 घंटे बाद जीवन और रामलाल मोहनलाल को वापस लेकर आए और कार वहीं छोड़ कर भाग गए. गुड्डी ने बताया कि सभी आरोपियों ने मिल कर उसके पति के साथ मारपीट की , जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.