ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में पंचायती राज चुनाव की नामांकन प्रक्रिया पूरी

author img

By

Published : Nov 9, 2020, 5:12 PM IST

चित्तौड़गढ़ में पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों को लेकर नामांकन दाखिल करने का सोमवार को आखरी दिन रहा. ऐसे में पूरे दिन कलक्ट्रेट परिसर में गहमा गहमी का दौर चलता रहा. नामांकन दाखिल करने के आखिरी समय नामांकन दाखिल करने के लिए प्रत्याशी आते रहे. वहीं भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के आला नेता चुनावों की कमान संभाले रहे हैं.

चित्तौड़गढ़ में पंचायती राज चुनाव, पंचायती राज चुनाव नामांकन, Panchayati Raj elections in Chittorgarh, Panchayati Raj Election Nomination
नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन

चित्तौड़गढ़. पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों को लेकर चित्तौड़गढ़ जिले में नामांकन के लिए सोमवार को आखिरी दिन था. सुबह 11 बजने से पहले ही अभ्यर्थियों की कतारें कलक्ट्रेट परिसर में लगना शुरू हो गई. तय समय से पहले ही अभ्यर्थी कलक्ट्रेट में आ गए थे. वहीं पुलिस और प्रशासन की ओर से भी आवश्यक सभी तैयारियां की हुई थी.

नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन

सुबह 11 बजने के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी केके शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कलाल सीट पर बैठे. इसके साथ ही नामांकन का दौर भी शुरू हो गया. एक के बाद एक कर सभी वार्डों के लिए नामांकन दाखिल होने लगे. जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों के बैठने के लिए व्यवस्था की गई थी. अभ्यर्थी अपने प्रस्तावक और समर्थक के साथ नामांकन दाखिल कर रहे थे.

इस दौरान भाजपा व कांग्रेस दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों के पदाधिकारी भी पहुंचे. जो नामांकन पत्रों को भरने और जांच करने में मदद कर रहे थे. सोमवार को आखिरी दिन होने के कारण नामांकन दाखिल करने के लिए सबसे ज्यादा भीड़ रही. वहीं जानकारी में सामने आया कि सोमवार को नामांकन पेश करने में भाजपा की ओर से बड़े नाम में बेगूं से पूर्व विधायक सुरेश धाकड़, भाजयुमो जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रूद का नाम आया.

ये पढ़ें: मेयर प्रत्याशी के पति के खिलाफ पार्षदों की खरीद-फरोख्त की शिकायत ACB में दर्ज, कथित ऑडियो टेप भी आए सामने

इसी प्रकार कांग्रेस से निंबाहेड़ा से पूर्व प्रधान रहे गोपाल आंजना और युवक कांग्रेस के पदाधिकारी बद्रीलाल जाट का नाम सामने आया है. साथ ही वार्ड संख्या 4 से कांग्रेस की ओर से रामेश्वर लाल जाट ने नामांकन दाखिल किया है, जो भाजपा प्रत्याशी और डेयरी चेयरमैन बद्री लाल जाट के सामने चुनाव लड़ रहे हैं. रामेश्वर लाल जाट का नामांकन दाखिल करवाने एआईसीसी सदस्य और पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत भी साथ आए.

वहीं पूर्व में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के छोटे भाई मनोहरलाल आंजना नामांकन दाखिल कर चुके हैं. ऐसे में कांग्रेस की ओर से जिला प्रमुख के लिए तीन बड़े नाम तो भाजपा की ओर से भी तीन प्रमुख बड़े नाम सामने आ गए हैं. परिणाम आने के बाद ही तय हो पाएगा कि जिला प्रमुख किस पार्टी का होगा और जिला प्रमुख कौन बनेगा.

ये पढ़ें: गुर्जरों की सभी मांगें मान ली गई हैं, बार-बार पटरी पर बैठने का कोई औचित्य नहीं : CM गहलोत

वहीं नामांकन दाखिल करने के दौरान पूरे दिन कलेक्ट्रेट में गहमागहमी का माहौल बना रहा. अभ्यर्थी ढोल नगाड़ों के साथ नामांकन दाखिल करने आते रहे. इन्हें कलेक्ट्रेट के प्रवेश द्वार से पहले ही रोक दिया जा रहा था. केवल अभ्यर्थी के साथ समर्थक और प्रस्तावक को ही भीतर प्रवेश करने दे रहे थे. वहीं पुलिस ने नामांकन दाखिल करने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी.

कलेक्ट्रेट परिसर के प्रमुख मार्गों पर बैरिकेड लगाकर जाप्ता तैनात कर दिया गया था. प्रत्याशियों के अलावा अन्य किसी को भी भीतर नहीं जाने दिया जा रहा था. यहां पुलिस उप अधीक्षक अमित सिंह कोतवाली थानाधिकारी तुलसीराम प्रजापत, चंदेरिया थानाधिकारी अनिल जोशी, मंगलवाड़ थानाधिकारी विक्रम सिंह, शम्भूपुरा थानाधिकारी कैलाशचंद्र सोनी सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.