ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: हत्या के 5 साल पुराने मामले में 9 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : May 17, 2021, 4:04 PM IST

बड़ीसादड़ी थाने पर साल 2016 में दर्ज हत्या के एक मामले में वांछित चल रहे नौ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लंबे समय से यह सभी आरोपी फरार चल रहे थे और बड़ीसादड़ी पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी.

हत्या  वांछित अपराधी  क्राइम न्यूज  मर्डर केस  Murder case  Crime news  most wanted
9 आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़. बड़ीसादड़ी थाने पर प्रार्थी दिनेश कुमार पुत्र हीरालाल दर्जी मुंझवा हाल सलुम्बर रोड धरियावद जिला प्रतापगढ़ ने थाने पर एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसमें बताया कि प्रार्थी और उसके परिवारजन खेत पर पहरा देने गए थे. खेत से आते समय चोर समझ कर गांव जयसिंहपुरा, संग्रामपुरा और पारसोली के लोगों ने मारपीट की. इसमें प्रार्थी के भाई दिलीप कुमार पुत्र हीरालाल दर्जी की मौके पर मौत हो गई थी.

इस पर प्रकरण संख्या 162/2016 धारा- 147, 148, 149, 341, 323, 325, 307, 302 और 427 में प्रकरण दर्ज कर लिया था. मामले में आरोपित फरार चल रहे थे, इसमें वांछित आरोपित की तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव पुलिस अधीक्षक निर्देशन में और एएसपी हिम्मत सिंह देवल व डिप्टी बड़ीसादड़ी आशीष कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.

यह भी पढ़ें: कोटा: सांगोद में जानलेवा हमला करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

इस टीम ने वांछित आरोपी विनोद पुत्र उदयलाल धाकड़, प्रकाश पुत्र हीरालाल धाकड़, राधेश्याम पुत्र शंकरलाल धाकड़, बाबूलाल पुत्र शंकरलाल धाकड़, कैलाश पुत्र रामेश्वरलाल धाकड़, राजू उर्फ राजमल पुत्र नानालाल धाकड़, श्री निवास पुत्र चम्पालाल निवासी जयसिंहपुरा, कंवरलाल पुत्र प्रभूलाल धाकड़ और हीरालाल पुत्र जयराज धाकड़ निवासी संग्रामपुरा को तलाश कर गिरफ्तार किया. बाद में अनुसंधान कर इन्हें न्यायालय में पेश किया गया. आरोपियों को बड़ीसादड़ी सीआई रामरूप मीणा, हैड कांस्टेबल सुरेश चन्द, कांस्टेबल विजय सिंह, प्रेमसुख और बहादुर सिंह की टीम ने गिरफ्तार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.