ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में नारकोटिक्स की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपए की 231 किलो अफीम जब्त

author img

By

Published : Jun 1, 2020, 7:29 PM IST

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने अफीम तस्करों के खिलाफ दो बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पहली कार्रवाई में नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने कार से 206 किलो से अधिक अफीम पकड़ी है. वहीं दूसरी कार्रवाई में ट्रेवल्स बस में तस्करी कर ले जाई जा रही 25 किलो अफीम पकड़ी है. जिनका अंतरराष्ट्रीय मूल्य करोड़ों रुपए में है.

231 किलो अफीम जब्त, 231 kg of opium seized
नारकोटिक्स ब्यूरो ने 231 किलो अफीम जब्त की

चित्तौड़गढ़. केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने रविवार रात अफीम तस्करों के खिलाफ दो कार्रवाई को अंजाम दिया. नारकोटिक्स ब्यूरो ने इस कार्रवाई में 231 किलो से अधिक अफीम पकड़ी है. जिनका अंतरराष्ट्रीय मूल्य करोड़ों में है. पहली कार्रवाई में नारकोटिक्स की टीम ने कार से 206 किलो से अधिक अफीम पकड़ी. वहीं दूसरी कार्रवाई में ट्रेवल्स बस में तस्करी कर ले जाई जा रही 25 किलो अफीम पकड़ी है.

नारकोटिक्स ब्यूरो ने 231 किलो अफीम जब्त की

दोनों ही मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए गए हैं. जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स चितौड़गढ़ को मुखबिर से रविवार को सूचना मिली थी की बेगूं क्षेत्र से बड़ी मात्रा में अफीम तस्करी कर जोधपुर की तरफ ले जाई जा रही है. इस पर चित्तौड़गढ़ और उदयपुर नारकोटिक्स की संयुक्त टीम का गठन अधीक्षक संतोष कुमार पाठक के नेतृत्व में किया गया.

पढ़ेंः डॉक्टर्स के लिए हुआ ऑनलाइन सिंगिंग कॉम्पिटिशन, कोटा की डॉक्टर संगीता खंडेलिया TOP-10 में बनाई जगह

इस टीम ने कोटा-चित्तौड़गढ़ फोरलेन स्थित बस्सी में टोल नाकाबंदी की. इस दौरान रात को एक कार आती दिखाई दी. नारकोटिक्स की टीम ने कार को रोक कर तलाशी ली. कार में पीछे की सीट और डिक्की में अफीम रखी हुई थी. इस पर कार को डिटेन कर चित्तौड़गढ़ नारकोटिक्स विभाग के कार्यालय में लाकर कार्रवाई शुरू की गई. इस कार से नारकोटिक्स की टीम ने 206 किलो 330 ग्राम अफीम पकड़ी है. इस मामले में बेगूं क्षेत्र के बलवंत नगर निवासी लाभचंद को गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक रूप से यह अफीम बेगूं और मध्यप्रदेश के निकटवर्ती क्षेत्र से एकत्रित कर जोधपुर की तरफ ले जाने की बात सामने आ रही है.

पढ़ेंः पुलिस ने संदिग्ध मौत मानते हुए परिजनों को अंतिम संस्कार से रोका, जलती चिता पर डाला पानी

नारकोटिक्स टीम आरोपित लाभचंद धाकड़ से पूछताछ में जुटी हुई है. बड़ी मात्रा में अफीम पकड़े जाने की सूचना के बाद कोटा नारकोटिक्स आयुक्त ने सहायक नारकोटिक्स आयुक्त विजयसिंह मीणा को सुपरविजन के लिए चित्तौड़गढ़ भेजा. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रेवल्स बस में भी अफीम तस्करी की जा रही है. इस पर टीम को कार्रवाई के लिए निंबाहेड़ा के निकट धीनवा स्थित टोल नाके पर भेजा गया.

पढ़ेंः सोमवार से SMS अस्पताल होगा Corona Free: चिकित्सा मंत्री

रविवार रात करीब 2 बजे हैदराबाद से जोधपुर जा रही बस आई, जिसे रुकवा कर तलाशी ली गई. बस के केबिन में चालक सीट के पीछे अफीम से भरा बैग रखा हुआ था. इस पर नारकोटिक्स विभाग की टीम ने ट्रेवल्स की बस को चित्तौड़गढ़ नारकोटिक्स कार्यालय ले आई. यहां सवारियों को उतार दिया गया. नारकोटिक्स विभाग की टीम ने बस से 25 किलो अफीम बरामद की. इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर चालक रामपाल विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया गया. इससे अफीम के संबंध में पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.