ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में मॉब लिंचिंग ! गोवंश तस्करी की आशंका में भीड़ ने दो लोगों को पीटा, एक की मौत

author img

By

Published : Jun 14, 2021, 10:10 AM IST

Updated : Jun 14, 2021, 3:02 PM IST

जिले के बेगूं थाना क्षेत्र में मध्यप्रदेश की बॉर्डर पर स्थित बिलखंडा चौराहे पर मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) का मामला सामने आया है. जहां गोवंश तस्करी की आशंका में भीड़ ने दो लोगों से मारपीट कर दी. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दूसरा घायल है.

mob lynching in chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में मॉब लिंचिंग

चित्तौड़गढ़. बेगूं थाना क्षेत्र में मध्यप्रदेश की बॉर्डर पर गोवंश तस्करी की आशंका में मारपीट का मामला सामने आया है. यह घटनाक्रम रविवार देर रात का बताया जा रहा है. घटनाक्रम की जानकारी मिलने के बाद रात को ही बेगूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली है. मारपीट में मौत के बाद मौके पर हड़कंप मचा हुआ है. घायल हुए व्यक्ति से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. हालांकि, जिले के उच्च अधिकारी घटनाक्रम को लेकर पुष्टि नहीं कर रहे हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के अचला खेड़ी निवासी बाबू पुत्र धन्नालाल भील राजस्थान के बेगूं थाना क्षेत्र के भील खेड़ी गांव से गोवंश के साथ गुजर रहा था. इसके साथ एक अन्य युवक भी था और ये पिकअप में गोवंश ले जा रहे थे. इसी दौरान ग्रामीणों और गौ रक्षकों को इसकी जानकारी मिली. इस पर क्षेत्र के गांवों में ग्रामीणों ने पिकअप का पीछा करना शुरू कर दिया.

चित्तौड़गढ़ में मॉब लिंचिंग

जानकारी यह भी है कि ग्रामीण आगे आने वाले गांव वालों को फोन पर सूचना कर पिकअप रुकवाने के लिए कह रहे थे. ऐसे में बिलखंडा चौराहे पर तीन से चार गांवों के लोगों ने इनकी पिकअप को रुकवा दिया. ग्रामीणों ने पिकअप में देखा तो गोवंश थे. इस पर ग्रामीणों ने दोनों के साथ मारपीट कर दी. इस मारपीट में बाबूलाल की मौत हो गई. घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.

पढ़ें : लुटेरी मिसेज इंडिया राजस्थान का शातिराना अंदाज: 2019 में खिताब जीतने के बाद पति संग व्यापारी से ऐसे शुरू की ब्लैकमेलिंग

पुलिस के अधिकारी भी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं. वहीं, सूत्रों का यह भी कहना है कि घटना की जानकारी मिलने पर जिले के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच सकते हैं. इधर, बेगूं सीआई रतनसिंह ने चिकित्सालय में घायल से बात कर घटनाक्रम की जानकारी ली है. मृतक के परिजनों को भी घटना की सूचना कर दी गई है. मौके पर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता भी तैनात कर दिया गया है.

Last Updated : Jun 14, 2021, 3:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.