ETV Bharat / state

Attack on Rajasthan Police: मध्यप्रदेश में सब इंस्पेक्टर को गोली मारकर छीनी सर्विस रिवाल्वर, साथी को भी छुड़ा ले गए

author img

By

Published : Jun 15, 2023, 8:22 AM IST

Updated : Jun 15, 2023, 12:34 PM IST

अपराधियों का पुलिस पर हमला
अपराधियों का पुलिस पर हमला

पड़ोसी मध्य प्रदेश के नीमच शहर के जेतपुरा फंटे पर देर रात पुलिस पर हमला हो गया. इसमें राजस्थान पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर को गोली मारकर हमलावर लूट के आरोपियों को छुड़ा ले गए. सब इंस्पेक्टर को गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया.

चित्तौड़गढ़ . राजस्थान में अपराधियों को पुलिस का अब कोई खौफ नहीं दिख रहा है. बुधवार देर रात पड़ोसी मध्य प्रदेश के नीमच शहर के जेतपुरा फंटे पर पुलिस पर बदमाशों ने पर हमला कर दिया. इसमें राजस्थान पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर को गोली मारकर हमलावर लूट के आरोपियों को छुड़ा ले गए. सब इंस्पेक्टर को गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया. जहां उनका उपचार चल रहा है.

नीमच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सुंदर सिंह कनेश ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यह घटना बुधवार-गुरुवार की रात 12 बजे लगभग की है. निम्बाहेड़ा की सदर थाना पुलिस द्वारा मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र से 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें कार में निम्बाहेड़ा ले जाया जा रहा था. इस दौरान नीमच सिटी थाना क्षेत्र के ग्राम जेतपुरा (फोर लाइन) के पास बाइक सवार अज्ञात दो बदमाशों ने बारह बोर बन्दूक से पुलिस टीम पर हमला कर दिया.

वहीं सदर थाने के सब इंस्पेक्टर (एसआई) नानूराम गहलोत की सर्विस रिवाल्वर को छीन लिया. फिर उसी पिस्टल से एसआई की जांघ पर गोली मार दी. इससे वो (सब इंस्पेक्टर) घायल हो गए और फिर दोनों बदमाश तीनों आरोपियों को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा कर फरार हो गए. घायल अवस्था में एसआई को नीमच लाया गया. जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए उदयपुर रैफर कर दिया.

पढ़ें - राजस्थान में वन विभाग के टास्क फोर्स पर खनन माफिया का हमला, जान बचाकर भागे कर्मचारी

पुलिस पर हमला कर अपने साथियों को भगा ले जाने की सूचना मिलते ही निंबाहेड़ा के पुलिस उप अधीक्षक बेनी प्रसाद मीणा एवं कोतवाली थाना प्रभारी (सीआई) फूलचंद टेलर और टीम व नीमच पुलिस मौके पर पहुंची. एडिशनल एसपी कनेश ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर आसपास क्षेत्र में नाकाबंदी कर जांच पड़ताल की जा रही है. फिलहाल इस मामले में आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस की सघन तलाशी अभियान जारी है.

Last Updated :Jun 15, 2023, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.