ETV Bharat / state

सहकारिता मंत्री आंजना बोले- वैक्सीन के बाद निश्चित ही फिर से पटरी पर होगी जिंदगी

author img

By

Published : Jan 16, 2021, 6:03 PM IST

सीएम गहलोत ने शनिवार को वर्चुअल माध्यम से कोविड-10 वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया. इस दौरान चित्तौड़गड़ जिला कलेक्ट्रेट पर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना मौजूद रहे. आंजना ने वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी ली और मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार काम करने की आवश्यकता जताई. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के बाद जिंदगी फिर से पटरी पर लौटेगी.

Covid vaccination in Chittorgarh, Uday Lal Anjana statement
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर क्या बोले मंत्री उदयलाल आंजना

चित्तौड़गढ़. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया गया. इस दौरान चित्तौड़गढ़ कलेक्ट्रेट स्थित वीडियो डीओआईटी के वीसी कक्ष में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना भी मौजूद रहे.

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर क्या बोले मंत्री उदयलाल आंजना

आंजना ने चिकित्सा विभाग से चित्तौड़गढ़ में होने वाले वैक्सीनेशन के बारे में भी जानकारी ली और मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार काम करने की आवश्यकता जताई. बाद में आंजना ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि निश्चित ही कोरोना का वह दौर बड़ा ही भयावह था. हल्की सी लापरवाही ने कई लोगों को हमसे छीन लिया. हालांकि मैं भी चपेट में आ गया, परंतु उसके बाद काफी सतर्क हुआ, उसी का नतीजा रहा कि शीघ्र ही स्वस्थ भी हो गया.

पढ़ें- कोरोना वैक्सीन पर किसी तरह के भ्रम की आवश्यकता नहीं, यह पूरी तरह कारगर: CM अशोक गहलोत

साथ ही कहा कि वैक्सीनेशन निश्चित ही हमारे लिए उपलब्धि है और पिछले कई माह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा था, वह फिर से पटरी पर होगा. इस दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लोन माफी का प्रदेश के लाखों किसानों को फायदा हुआ है और हमने अब तक 20 लाख 50,000 किसानों का ऋण माफ किया है. किसानों को फसली ऋण अधिकाधिक दिया जा सके, इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.