ETV Bharat / state

कपासनः पालिका अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा की मंजू ने कांग्रेस की मंजू को एक मत से हराया

author img

By

Published : Feb 7, 2021, 5:11 PM IST

कपासन नगर निकाय चुनाव में हुए अध्यक्ष पद के लिये चुनाव में भाजपा का परचम फहराया. भाजपा की मंजु देवी स्वर्णकार ने कांग्रेस की मंजू आचार्य को एक मत से हराया.

Kapasan Palika President election, कपसन पालिका अध्यक्ष चुनाव
भाजपा की मंजू ने कांग्रेस की मंजू को एक मत से हराया

कपासन (चित्तौड़गढ़). नगर निकाय चुनाव में हुए अध्यक्ष पद के लिये चुनाव में भाजपा का परचम फहराया. भाजपा की मंजु देवी स्वर्णकार ने कांग्रेस की मंजू आचार्य को एक मत से हराया. रविवार को रिटर्निंग अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि प्रात 9 से दोपहर 2 बजे तक अध्यक्ष पद के लिये मतदान का समय निर्धारित था. जिस पर भाजपा के 12 ही पाषर्दो ने प्रात 11:30 बजे मतदान किया.

पढ़ेंः निकाय प्रमुख नतीजे : मंत्रियों का 'रिपोर्ट-कार्ड' साबित हुआ परिणाम...डोटासरा, रघु शर्मा, चांदना, भाटी, विश्नोई सफल, सालेह फेल

दोनों दलो के मतदान के बाद सभी की नजरे निर्दलिय एजाज अली पर थी. सावा ग्यारह बजे निर्दलिय पार्षद एजाज अली, भाजपा के चुनाव संयोजक प्रमोद कुमार बारेगामा और पर्यवेक्षक भूमिविकास बैंक के चैयर मेन कमलेश पुरोहीत के साथ नगर पालिका स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचे. जहां उन्होने मतदान किया. सभी सदस्यों के मतदान होने के बाद मतगणना आरम्भ हुई.

पढ़ेंः सीकर में फ्लैट बेचने के नाम पर 300 लोगों से ठगी करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार

जिसमें भाजपा की मंजुदेवी स्वर्णकार को 13 और कांग्रेस की मंजुदेवी आचार्य को 12 मत मिले. जिसपर भाजपा को मंजुदेवी स्वर्णकार को एक मत से विजय घोषित किया गया. मतदान केन्द्र से 200 मीटर दूरी तक पुलिस ने किलेनुमा सुरक्षा व्यवस्था की. पालिका अध्यक्ष पद के लिये हुए चुनाव में किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नही हो इसके लिए डिएसपी दलपत सिंह भाटी के नेतृत्व में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई. जिसमें सीओ सर्कल सहीत गंगरार थाने और रिजर्व पुलिस बल को भी तैनात किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.