ETV Bharat / state

Man killed wife :चरित्र पर शक के चलते पत्नी की हत्या, घाटा रानी के जंगल से पति गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 20, 2023, 7:18 PM IST

चित्तौड़गढ़ में व्यक्ति ने चरित्र पर शक के चलते पत्नी की हत्या (Husband killed wife in Chittorgarh) कर दी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को घाटा रानी के जंगलों से दबोचा है.

Man killed wife over suspicion of affair
चित्तौड़गढ़ में पत्नी की हत्या

चित्तौड़गढ़. कनेरा थाना इलाके में चरित्र पर शंका को लेकर व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. घटना के बाद वह मौके से फरार हो गया. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. पत्नी की हत्या कर आरोपी घाटा रानी के जंगल में छुपा हुआ था. आरोपी के भाई ने पुलिस थाने में भाई पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्रकरण दर्ज कराया था.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि कनेरा थाने के पीलखेड़ी निवासी बालकिशन पुत्र श्रीलाल अहीर ने थाने में मामला दर्ज करवाया था. रिपोर्ट के अनुसार उसके छोटे भाई मुकेश ने बुधवार को अपनी पत्नी योगिता के साथ मारपीट की थी. देर रात सूचना मिलने पर वह अपने छोटे भाई के घर गया तो मुकेश की पत्नी योगिता की लाश कमरे में पड़ी थी. उसके शरीर पर मारपीट और चोट के निशान थे. हत्या के बाद मुकेश मौके से फरार हो गया. पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया.

पढ़ें. Husband killed Wife : अवैध संबंध के शक में पत्नी की गला दबाकर हत्या, पति गिरफ्तार

घाटा रानी के जंगल से गिरफ्तार : पुलिस को आरोपी के घाटा रानी के जंगल में छिपे होने की सूचना मुखबीर से मिली थी. इस पर पुलिस की टीम ने आरोपी 40 वर्षीय मुकेश पुत्र श्रीलाल अहीर को जंगल से दबोच लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका थी. इस कारण उसने उसके साथ मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई. आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.