ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में सड़क हादसा : लोक परिवहन बस पलटी....3 यात्रियों की मौत, 20 घायल

author img

By

Published : Feb 12, 2021, 3:23 PM IST

Updated : Feb 12, 2021, 6:00 PM IST

उदयपुर राजमार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. एक निजी बस के पलटने से बस में सवार 3 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हो गए. हादसा रिठौला चौराहे के पास हुआ. गंभीर घायलों को उदयपुर रैफर किया गया है.

चित्तौड़गढ़-उदयपुर हाईवे पर हादसा,  चित्तौड़गढ़ बस हादसा,  Major road accident in Chittorgarh,  Private bus overturned, dozens injured,  Major road accident in Chittorgarh,  Public transport bus accident in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में सड़क हादसा

चित्तौड़गढ़. उदयपुर राजमार्ग पर शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. एक निजी बस पलटने से बस में सवार 3 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 20 यात्री घायल हुए हैं. हादसा रिठौला चौराहे के पास हुआ. गंभीर घायलों को उदयपुर रैफर किया गया है.

चित्तौड़गढ़ में सड़क हादसा, 3 यात्रियों की मौत

जानकारी के मुताबिक उदयपुर से भीलवाड़ा जा रही लोक परिवहन बस जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर पहले रिठौला के यहां दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यहां ट्रक की टक्कर लगने के बाद असंतुलित होकर बस पलट गई. एक बाइक भी हादसे की चपेट में आई है.

चित्तौड़गढ़-उदयपुर हाईवे पर हादसा,  चित्तौड़गढ़ बस हादसा,  Major road accident in Chittorgarh,  Private bus overturned, dozens injured,  Major road accident in Chittorgarh,  Public transport bus accident in Chittorgarh
बस उदयपुर से भीलवाड़ा जा रही थी

इस हादसे में बस में सवार तीन लोगों की, जिनमें एक महिला शामिल है, की मौके पर मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक भी होटल के बाहर बने एक कमरे में जा घुसा. वहीं दूसरी ओर लोक परिवहन बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई. हादसे के बाद मौके पर चींख-पुकार मच गई. राहगीर मदद के लिए आगे आये. घायलों को बस से निकाला गया.

पढ़ें- नए कृषि कानूनों से PM मोदी अपने उद्योगपति मित्रों के लिए रास्ता साफ करना चाहते हैं- राहुल गांधी

सूचना पर मौके पर सदर थाना, शहर कोतवाली पुलिस डिप्टी मनीष शर्मा आदि पहुंचे. यहां होटल के कर्मचारियों और अन्य लोगों की मदद से बस में से घायलों को बाहर निकाला गया, 1 वर्षीय मासूम को सबसे पहले बाहर निकाला गया. उसके माता-पिता भी सुरक्षित हैं. बच्चे को किसी प्रकार की चोट नहीं लगी.

चित्तौड़गढ़-उदयपुर हाईवे पर हादसा,  चित्तौड़गढ़ बस हादसा,  Major road accident in Chittorgarh,  Private bus overturned, dozens injured,  Major road accident in Chittorgarh,  Public transport bus accident in Chittorgarh
रिठौला चौराहे के पास पलट गई बस

मौके पर आधा दर्जन से अधिक एम्बुलेंस भी पहुंची. घायलों को सांवलिया चिकित्सालय पहुंचाया गया. जबकि गंभीर घायलों को उदयपुर रैफर किया गया है. इस हादसे में जांच के बाद चिकित्सको ने तीन को मृत घोषित किया है.बस में 50 से अधिक लोग सवार थे.

Last Updated : Feb 12, 2021, 6:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.