ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: मल्टीमीडिया डिजिटल प्रदर्शनी और जागरूकता कार्यक्रम का आगाज

author img

By

Published : Dec 14, 2019, 4:44 PM IST

चित्तौड़गढ़ में डिजिटल प्रदर्शनी,  Digital exhibition in Chittorgarh,  चित्तौड़गढ़ की खबर,  chittaurgarh news
मल्टीमीडिया डिजिटल प्रदर्शनी और जागरूकता कार्यक्रम

चितौड़गढ़ में एक लक्ष्य 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' विषय पर मल्टीमीडिया डिजिटल प्रदर्शनी शुरू हुई. जिसमें केंद्र सरकार के 1 साल के कार्यकाल में किए गए कार्यों और उपलब्धियों की जानकारी दी जा रही है.

चित्तौड़गढ़. प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो और सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से एक लक्ष्य 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' पर मल्टीमीडिया डिजिटल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. स्थानीय गोरा बादल स्टेडियम में आयोजित डिजिटल प्रदर्शनी और जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन शनिवार को सांसद सीपी जोशी ने किया.

मल्टीमीडिया डिजिटल प्रदर्शनी और जागरूकता कार्यक्रम

पढ़ेंः चित्तौड़गढ़: पेट्रोल पम्प पर तोड़-फोड़ करने वाले तीन आरोपियों को भेजा गया जेल

प्रदर्शनी में भारत सरकार की पिछली 1 साल की उपलब्धियों की जानकारी दी गई है. जिसमें मुख्य रूप से अयोध्या विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से हल करना, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए को समाप्त करना, एनआरसी को संसद से पास कराना जैसी महत्वपूर्ण उपलब्धियां शामिल हैं. इस प्रदर्शन के जरिए आमजन को केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी.

पढ़ेंः चित्तौड़गढ़ : 3 करोड़ की जमीन पर 2.5 करोड़ का भाजपा कार्यालय, आज हुआ भूमि पूजन

ये प्रदर्शनी 18 दिसंबर तक गोरा बादल स्टेडियम में सुबह 9 से रात 7 बजे तक जारी रहेगी. शनिवार को पहले दिन आमजन में प्रदर्शनी के प्रति काफी उत्साह देखा गया. केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी लेने के लिए आमजन की भीड़ देखी गई. इस अवसर पर सांसद जोशी के साथ ही लोक संपर्क दिल्ली की निदेशक मंजू मीणा, प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो जयपुर की निदेशक ऋतु शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष रतन गाडरी, स्थानीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, रघु शर्मा, नगर मंडल अध्यक्ष सागर सोनी, श्रवणसिंह राव सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता, पदाधिकारियों सहित कई आमजन मौजूद रहे.

Intro:चित्तौड़गढ़।भारत सरकार की ओर से प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो एवं सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार जयपुर के तत्वावधान में स्थानीय गोरा बादल स्टेडियम में एक लक्ष्य 'सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास' पर मल्टीमीडिया डिजिटल प्रदर्शनी और जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन शनिवार को सांसद सीपी जोशी ने किया।
इस प्रदर्शनी में केंद्र सरकार के 1 वर्ष के कार्यकाल मे किए गए कार्यों व उपलब्धियों कि जानकारी देने को लेकर स्थानीय गोरा बदल स्टेडियम में एक लक्ष्य सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास विषय पर मल्टीमीडिया डिजिटल प्रदर्शनी शुरू हुई। Body:इस प्रदर्शनी का उद्घाटन सांसद सीपी जोशी व विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने किया। इस प्रदर्शनी में भारत सरकार द्वारा विगत 1 वर्ष की उपलब्धियों जिसमें मुख्य रूप से अयोध्या विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से हल करना, जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35ए को समाप्त करना, एनआरसी को संसद से पास करा कर महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की गई है जिनकी जानकारी इस प्रदर्शनी में आमजन को दी जा रही है। इसके अलावा केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी इस प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन को दी जाएगी। यह प्रदर्शनी 18 दिसंबर तक गोरा बादल स्टेडियम में सुबह 9 से रात 7 बजे तक जारी रहेगी। वहीं शनिवार को पहले दिन आमजन में प्रदर्शनी के प्रति काफी उत्साह देखा गया। केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी लेने के लिए आमजन की भीड़ देखी गई। इस अवसर पर सांसद जोशी के साथ ही लोक संपर्क दिल्ली कि निदेशक मंजू मीणा, प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो जयपुर की निदेशक ऋतु शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष रतन गाडरी, स्थानीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, रघु शर्मा, नगर मंडल अध्यक्ष सागर सोनी, श्रवणसिंह राव, सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता वह पदाधिकारियों सहित कई आमजन मौजूद रहे।Conclusion:बाईट - सीपी जोशी, सांसद चित्तौडग़ढ़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.