ETV Bharat / state

वारंटी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, सीआई सहित तीन पुलिसकर्मी घायल, चार गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 11, 2022, 3:12 PM IST

Updated : Oct 11, 2022, 10:16 PM IST

चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को दुष्कर्म के मामले में वारंटी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर आरोपी और उसके परिजनों ने जानलेवा हमला कर (Warranty attacked the police Team) दिया. हमले में थानाधिकारी सहित तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Warranty and his family attacked the police team
गंगरार पुलिस थाना

चित्तौड़गढ़. गंगरार उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को दुष्कर्म के मामले में वारंटी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर आरोपी और उनके परिजनों ने जानलेवा हमला कर (Warranty attacked the police Team) दिया. हमले की बाद आरोपी और उसके परिजनों ने पुलिस थाने में भी हंगामा खड़ा कर दिया और टेबल का कांच फोड़ डाला. पूरे घटनाक्रम में थानाधिकारी शिवलाल मीणा सहित 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए. जिन्हें गंगरार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. पुपुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं समेत चार आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों से घटना में प्रयुक्त किये गए चाकू बरामद कर लिए गए.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि न्यायालय अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश की ओर से दुष्कर्म के प्रकरण में जारी गिरफ्तारी वारंट में आरोपी ईमरान मोहम्मद पुत्र मुनीर मोहम्मद को गिरफ्तार करने पहुंचे थए. गंगरार थाना पुलिस के सिपाहियों पर आरोपी व उसके परिजनों ने जानलेवा हमला कर दिया. पुलिस के अनुसार गंगरार थाने के कांस्टेबल भीवाराम और धर्मपाल दुष्कर्म आरोपी इमरान मोहम्मद के घर पर होने की सूचना पर उसके घर पहुंचकर उसे पकड़ लिया. साथ ही थाने पर लाने लगे. इस दौरान इमरान का भाई, पत्नी व मां अपने हाथों में लट्ठ, चाकू लेकर इमरान मोहम्मद को पुलिस से छुड़वाने के लिए मौके पर आ गए.

पढ़ेंः Bhiwadi Police attacked: बदमाश को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, एक बदमाश गिरफ्तार...6 के खिलाफ मामला दर्ज

कांस्टेबल भीवाराम ने विरोध को देखते हुए थानाधिकारी गंगरार शिवलाल मीणा को सूचना दी. जिस पर एसएचओ पुलिस जाप्ता लेकर मौके के लिए रवाना हुए. एसएचओ मौके पर पहुंचे तब आरोपी व उसके परिजन भीवाराम व धर्मपाल को जान से मारने की नियत से चाकू एवं लट्ठ से जानलेवा हमला कर रहे थे. इमरान मोहम्मद ने भीवाराम के गर्दन के नीचे एवं इमरान के भाई इरफान मोहम्मद ने धर्मपाल के हाथ, पेट पर चाकू से वार किया. जबकि उसकी मां व पत्नी मेहरुन व आयशा ने पुलिस के साथ मारपीट की. चाकु से हमले के बावजूद भी दोनों कांस्टेबल ने आरोपी को नहीं छोड़ा.

पुलिस की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम पर हमला करने वाले गिरफ्तारी वारंटी इमरान मोहम्मद, भाई इरफान मोहम्मद, मां मेहरुन बेगम, पत्नी आशा उर्फ आयशा को डिटेन कर थाने पर लाए. घायल पुलिस जाप्ता का सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र गंगरार से प्राथमिक उपचार करवाया. घटना के मामले में थाना गंगरार पर हत्या के प्रयास व राज्यकार्य में बाधा पहुंचाने का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करते हुए चारों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा.

पढ़ें: Attack on Jaipur Police: झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला, 6 पुलिसकर्मी घायल

आरोपी की पत्नी ने पुलिस थाने में हंगामा किया: सीआई शिवलाल मीणा के ऑफिस में आरोपी की पत्नी आशा ने हंगामा खड़ा कर दिया और थाना प्रभारी की टेबल ग्लास को पलट दिया जो टूट कर सीआई शिवलाल मीणा के पैर में घुस गया. जिससे सीआई के पैर में चोट आई और उन्हें 4 टाकें लगे हैं. सभी घायल पुलिसकर्मियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ प्राणघातक हमला, राजकार्य में बाधा और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

बता दें, आरोपी इमरान के खिलाफ उसकी पत्नी आशा गोस्वामी की ओर से ही दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया था. 2017 से इस मामले में आरोपी पेशी से गैर हाजिर चल रहा था, जिसे कोर्ट की ओर गिरफ़्तार कर पेश करने के आदेश थे. उसी मामले में पुलिस उसे गिरफ़्तार करने पहुंची थी.

Last Updated : Oct 11, 2022, 10:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.