ETV Bharat / state

दर्दनाक हादसा: चित्तौड़गढ़ में सिक्सलेन पर खड़े ट्रेलर में घुसा डंपर, चालक और खलासी की मौत

author img

By

Published : Dec 9, 2020, 12:56 PM IST

चित्तौड़गढ़ में भीलवाड़ा सिक्सलेन पर सदर थाना क्षेत्र में बुधवार को खड़े ट्रेलर को डंपर ने टक्कर मार दी. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों के शव को पुलिस ने जिला चिकित्सालय में रखवाया है.

chittorgarh news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, चित्तौड़गढ़ न्यूज
चित्तौड़गढ़ में खड़े ट्रेलर में डंपर ने मारी टक्कर

चित्तौड़गढ़. जिले में भीलवाड़ा सिक्सलेन पर सदर थाना क्षेत्र में बुधवार को दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है. बता दें कि डीजल खत्म होने पर ट्रेलर को चालक ने सड़क पर खड़ा कर दिया था. इसी दौरान खड़े ट्रेलर में डंपर ने टक्कर मार दी. इस हादसे में डंपर में सवार चालक व खलासी की मौत हो गई.

चित्तौड़गढ़ में खड़े ट्रेलर में डंपर ने मारी टक्कर

इसके बाद जिले की सदर थाना पुलिस ने दोनों के शव को जिला चिकित्सालय में रखवाया है. पुलिस के अनुसार दोनों ही मृतक गंगरार के रहने वाले हैं. जानकारी के अनुसार जिले के गंगरार कस्बे में रहने वाले चंद्रशेखर व धनराज गुर्जर बुधवार तड़के डंपर में क्रेशर की बजरी भरकर उदयपुर की ओर रवाना हुए थे. यहां सदर थाना इलाके में रिठौला चौराहा के यहां डीजल खत्म होने के कारण चालक ने ट्रेलर को सड़क पर ही खड़ा कर दिया था.

वहीं, अंधेरे के कारण डंपर चालक सड़क पर खड़े ट्रेलर को नहीं देख पाया. जिसपर डंपर सड़क पर खड़े ट्रेलर से टकरा गया. इससे डंपर के कैबिन में सवार चंद्रशेखर व धनराज गुर्जर दोनों ही कैबिन में फंस गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान यहां से गुजर रहे राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. हादसे की सूचना मिलने पर सदर थाना अधिकारी मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे.

पढ़ें: धौलपुर में दो पक्षों में पानी निकासी को लेकर खूनी संघर्ष, एक महिला समेत 5 घायल

काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को बाहर निकाला गया और जिला चिकित्सालय पहुंचाया. एक की तो मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं दूसरे ने प्राथमिक उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने दोनों के शव मोर्चरी में रखवा दिए है. मामले की जानकारी मिलने के बाद गंगरार कस्बे से ग्रामीण जिला चिकित्सालय पहुंचे हैं. साथ ही हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया था. ऐसे में पुलिस ने एक तरफा यातायात की व्यवस्था की. बाद में क्रेन मंगवा कर दोनों ही वाहनों को सड़क से हटवाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.