ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: कोरोना महामारी के कारण लोग घरों में ही मनाएंगे क्रिसमस

author img

By

Published : Dec 22, 2020, 2:19 PM IST

चित्तौड़गढ़ में कोरोना महामारी ने हमारे कई तीज त्योहारों को भी चपेट में ले लिया. जिसके चलते और तीज त्योहारों की तरह ही 25 दिसंबर को प्रभु यीशु मसीहा के जन्मदिन की खुशियां भी ईसाई धर्मावलंबी चर्च की बजाय अपने घरों पर ही मना पाएंगे.

Corona epidemic,घर में मनाएंगे क्रिसमस
कोरोना के कारण घरों में ही मनाएंगे क्रिसमस

चित्तौड़गढ़. कोरोना महामारी ने हमारे कई तीज त्योहारों को भी चपेट में ले लिया. पिछले 7 महीने से मंदिर हो या मस्जिद या फिर चर्च गुरुद्वारे, सामूहिक आयोजन बंद है. 25 दिसंबर को प्रभु यीशु मसीहा के जन्मदिन की खुशियां भी ईसाई धर्मावलंबी चर्च की बजाय अपने घरों पर ही मना पाएंगे. हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए लोग चर्च पहुंच रहे हैं. प्रभु यीशु मसीह के जन्म से पहले की खुशियों के तौर पर सोमवार रात करोल गान से रेलवे स्टेशन स्थित चर्च गुंजायमान हो उठा. फादर की मौजूदगी में बच्चे और युवा वर्ग के लोगों ने म्यूजिक के साथ करोल गान की प्रस्तुति दी.

यह भी पढ़े: धौलपुर : दबंगों ने रोका नहर का पानी, विशेष समुदाय के लोगों ने कलेक्टर से लगाई गुहार

लेकिन क्रिसमस पर्व का सामूहिक आयोजन इस बार नहीं हो पाएगा. कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार ईसाई समुदाय सार्वजनिक तौर पर अपने इस पर्व को नहीं मनाएगा. फादर डॉक्टर जॉनी पी अब्राहम ने बताया कि इस बार क्रिसमस पर्व सामूहिक की बजाए अपने अपने घरों पर मनाया जाएगा. सरकार की गाइडलाइन को देखते हुए हमने इस बार चर्च में किसी भी प्रकार का कोई सामूहिक कार्यक्रम नहीं रखा है और समुदाय के लोगों से अपने घरों में ही अपने परिवार के साथ प्रभु यीशु का जन्मदिन धूमधाम से मनाने का आग्रह किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.