ETV Bharat / state

स्टॉप स्टिक से कार को पंक्चर कर पुलिस ने पकड़ा 6 लाख से अधिक का डोडा चूरा, दो गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 1, 2022, 10:56 PM IST

Doda saw dust worth Rs 6 lakh seized in Chittorgarh, 2 arrested
स्टॉप स्टिक से कार को पंक्चर कर पुलिस ने पकड़ा 6 लाख से अधिक का डोडा चूरा, दो गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ की सदर थाना पुलिस ने गुरुवार को मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने नाकाबंदी तोड़कर भागे आरोपियों की कार को स्टॉप स्टिक से पंक्चर कर रोका. उनकी कार से करीब 251 किलो डोडा चूरा बरामद (251 kg doda saw dust seized in Chittorgarh) किया. इसकी कीमत करीब 6 लाख रुपए बताई गई है. पुलिस ने कार चालक और साथी को गिरफ्तार कर लिया है.

चित्तौड़गढ़. सदर थाना पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 251 किलोग्राम डोडा चूरा पकड़ा. इस मामले में पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया है. जब्त डोडा चूरा की कीमत 6 लाख रुपए से अधिक बताई गई (doda saw dust worth Rs 6 lakh seized) है.

दरअसल दोनों ही तस्कर पुलिस नाकाबंदी को तोड़ते हुए गाड़ी को भगा ले गए. पुलिस ने स्टॉप स्टीक का उपयोग करते हुए कार को पंचर कर दिया. इसके साथ ही चालक सहित उसके साथी को दबोच लिया गया. थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह सोढा ने बताया कि पुलिस कि एक टीम ने हाइवे रोड धनेत पुलिया पर नाकाबंदी की थी. इस दरमियान रिठौला चौराहे की ओर से एक सफेद कार आती दिखाई दी, जिसमें 2 व्यक्ति सवार थे. कार को रुकने का इशारा किया, तो ड्राइवर ने गति और भी बढ़ा दी और नाकाबंदी तोड़कर भागने लगे.

पढ़ें: नाकाबंदी तोड़कर 9 लाख का डोडा चूरा जंगल में छोड़ भागे तस्कर

पीछा करते हुए हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह तथा कांस्टेबल सुरेंद्र पाल ने चलती हुई कार के पिछले वाले टायर के आगे stop stick डाल दी, जिससे कार अनबैलेंस होकर रुक गई. उन्होंने बताया कि कार में 251 किलोग्राम डोडा चूरा भरा हुआ था. ड्राइवर ने अपनी पहचान जोधपुर निवासी रमेश विश्नोई और उसके साथी ने नागौर निवासी महेंद्र जाट के तौर पर बताई. पूछताछ में सामने आया कि दोनों ही मध्य प्रदेश से डोडा चूरा खरीद कर मारवाड़ ले जा रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.