ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: किसानों की ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों की गिरदावरी की मांग

author img

By

Published : Jan 4, 2021, 9:05 PM IST

चित्तौड़गढ़ जिले में पिछले दो दिनों से जारी बारिश और रविवार रात हुई ओलावृष्टि के कारण चित्तौड़गढ़ शहर के आस-पास के इलाके में फसलों को नुकसान पहुंचा है. इसे लेकर क्षेत्र के किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. किसानों ने शीघ्र फसलों की गिरदावरी कराने की मांग की है.

Rainfall in Chittorgarh, farmers Demand for crops Girdawari, crops spoiled by hail in Chittorgarh, ओलावृष्टि से खराब हुई फसल
ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों की गिरदावरी की मांग

चित्तौड़गढ़. जिले में रविवार की रात पूरे जिले में मावठ की बारिश हुई है. तेज गर्जना के साथ हुई बारिश से कई क्षेत्रों में फसलों को फायदा पहुंचा. लेकिन रात को चित्तौड़गढ़ शहरी क्षेत्र के आस-पास के इलाकों में ओलावृष्टि भी शुरू हो गई जिसकी वजह से फसलों को नुकसान हुआ है.

फसल नुकसान को लेकर चित्तौड़ दुर्ग के पीछे की तरफ स्थित गांवों के किसानों ने सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर मुआवजे की मांग की है. इस क्षेत्र में आने वाले भाटियों का खेड़ा, गिलुंड आदि क्षेत्र के किसानों ने पूर्व पंचायत समिति सदस्य मोहन सिंह भाटी के नेतृत्व में ज्ञापन दिया है. ज्ञापन में किसानों ने बताया है कि बिन मौसम की बारिश और उसके साथ तेज ओलावृष्टि से गिलुंड के भाटियों का खेड़ा गिलुंड क्षेत्रों में खेतों में खड़ी सरसों, चना, गेहूं, गन्ना और अफीम की फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई है.

ये भी पढ़ें: रोजगार : CM गहलोत का बड़ा फैसला, जल्द होगी 750 से ज्यादा इन पदों पर भर्ती

ज्ञापन के माध्यम से राज्य सरकार को फसल खराबे का सर्वे करा उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है. किसानों का कहना है कि इस वर्ष कम वर्षा और कोरोना वायरस की वजह से पहले ही किसानों को भारी आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में इस ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.