ETV Bharat / state

सीकरः सवाई माधोपुर निकाय चुनाव को लेकर मतगणना शुरू, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

author img

By

Published : Dec 13, 2020, 2:15 PM IST

जिले की दो नगर निकाय में गत दिनों हुए दो चुनाव की मतगणना रविवार सुबह शुरू हुई है. चुनाव के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच साहू नगर विद्यालय में मतगणना शुरू कर दी गई है. मतगणना केंद्र पर कड़ी पुलिस सुरक्षा व्यवस्थाओं को अंजाम दिया गया है.

सवाई माधोपुर निकाय चुनाव, Sawai Madhopur Municipal Election
सवाई माधोपुर निकाय चुनाव को लेकर मतगणना शुरू

सवाई माधोपुर (सीकर). जिले की दो नगर निकाय में गत दिनों हुए दो चुनाव की मतगणना रविवार सुबह शुरू हुई है. चुनाव के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच साहू नगर विद्यालय में मतगणना शुरू कर दी गई है. मतगणना केंद्र पर कड़ी पुलिस सुरक्षा व्यवस्थाओं को अंजाम दिया गया है. सुबह के समय तेज सर्दी के बीच मतगणना शुरू हुई है. सभी को परिणाम शीघ्र आने का इंतजार है.

सवाई माधोपुर निकाय चुनाव को लेकर मतगणना शुरू

जानकारी के अनुसार सवाईमाधोपुर में दो निकायों में तीन दिन पूर्ण मतदान हुआ था. सवाई माधोपुर के मतगणना केंद्र पर नगर परिषद के 60 वार्ड पार्षद पद के लिए मतगणना की जा रही है. इसके लिए मतगणना केंद्र पर दो कक्षों में मतगणना की व्यवस्था की गई है. मतगणना केंद्र के कमरा नंबर 14 में और कमरा नंबर 18 में मतगणना चल रही है. यहां अलग-अलग कक्ष में 30-30 वार्डों की मतगणना को अलग-अलग कक्षों में विभाजित किया गया है. दोनों कक्षों में पांच-पांच टेबल पर मतगणना चल रही है. मतगणना केंद्र के अंदर की बागडोर एसडीएम कपिल शर्मा को सौंपी गई है.

पढ़ेंः भीषण सड़क हादसा: ट्रेलर की चपेट में आई क्रूजर कार, 7 लोगों की मौत

साथ ही मतगणना केंद्र के कार्यपालक मजिस्ट्रेट एसडीएम रघुनाथ को नियुक्त किया गया है. मतगणना की समस्त प्रक्रिया जिला कलेक्टर राजेंद्र किशन के निर्देशन में आयोजित हो रही है. शांतिपूर्ण और पारदर्शिता से मतगणना को अंजाम दिया जा रहा है. वहीं, पार्षद प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ मतगणना स्थल से दूर रखी गई है. जहां समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में नारेबाजी भी कर रहे हैं. मतगणना स्थल पर कोरोना की सरकारी एडवाइजरी का पूरी तरह पालन किया जा रहा है. सवाई माधोपुर नगर निकाय चुनाव में 60 वार्डों में 241 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतगणना के दौरान होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.