ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: सिलेंडर विस्फोट हादसे के पीड़ित परिवार से मिले सहकारिता मंत्री, दिया मदद का आश्वासन

author img

By

Published : Mar 23, 2021, 7:18 PM IST

चित्तौड़गढ़ में 4 दिन पहले हुए गैस सिलेंडर विस्फोट हादसे के पीड़ित परिवार से मिलने मंगलवार को सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना पहुंचे. आंजना ने पीड़ित परिवार के हाल-चाल जाने और हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया.

Chittorgarh latest news, चित्तौड़गढ़ में सिलेंडर विस्फोट
सिलेंडर विस्फोट हादसे के पीड़ित परिवार से मिले सहकारिता मंत्री

चित्तौड़गढ़. शहर के प्रतापनगर स्थित मीठारामजी का खेड़ा में करीब 4 दिन पहले गैस सिलेंडर में रिसाव के बाद हुए विस्फोट के मामले में मंगलवार को प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना पीड़ित परिवार से मिले हैं. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बांधते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. साथ ही उन्होंने उदयपुर में भर्ती परिवार के सदस्यों की कुशलक्षेम पूछी है.

Chittorgarh latest news, चित्तौड़गढ़ में सिलेंडर विस्फोट
सिलेंडर विस्फोट हादसे के पीड़ित परिवार से मिले सहकारिता मंत्री

जानकारी के अनुसार प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना मंगलवार को चित्तौड़गढ़ शहर के दौरे पर रहे. इस दौरान वे शहर के मीठारामजी का खेड़ा में पहुंचे. यहां वे गैस सिलेंडर दुखान्तिका परिवार से मिले. इस दौरान मृतक पुरुषोत्तम भांबी के बड़े भाई जगदीश भांबी के मकान पर चल रही शोक सभा पर पहुंचे. उन्होंने घटना को लेकर दुख जताया. साथ ही उन्होंने परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया. उन्होंने उदयपुर में भर्ती परिवार के चार सदस्यों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है.

पढ़ें- जयपुर में किसान महासभा : राकेश टिकैत बोले- संसद से बड़ी कोई मंडी नहीं....दिल्ली में संसद पर बेचेंगे अपनी फसल

परिजनों ने बताया है कि पुरुषोत्तम के पुत्र की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं अन्य के स्वास्थ्य में मामूली सुधार आ रहा है. ऐसे में सहकारिता मंत्री ने आंजना ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. इस दौरान आंजना के साथ पूर्व विधायक सुरेंद्रसिंह जाड़ावत, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, पार्षद विजय चौहान, पार्षद प्रतिनिधि शम्मी अरोड़ा आदि मौजूद रहे.

गौरतलब है कि शुक्रवार रात को मीठारामजी का खेड़ा में रहने वाले पुरुषोत्तम भांबी के मकान में गैस रिसाव के बाद आग लग गई और विस्फोट हो गया. इससे मकान की छत नीचे गिर गई. इस हादसे में झुलसने और मलबे के नीचे दबने से परिवार के सात सदस्यों में से तीन की मौत हो गई. वहीं चार अन्य गंभीर रूप से झुलस गए थे, जिन्हें चित्तौड़गढ़ चिकित्सालय में उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया.

जानकारी में सामने आया कि मकान मालिक पुरुषोत्तम भांबी, इसकी पत्नी जमुना देवी व माता सजनी बाई की मौत हो गई. वहीं पुरुषोत्तम का पुत्र जयदीप, पुत्री भूमि, पुरुषोत्तम का छोटा भाई उमेश व साढू का पुत्र सूरज गंभीर रूप से झुलसे थे, जिन्हें उदयपुर भर्ती कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.