ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में CID सीबी क्राइम ब्रांच की टीम ने लाखों का गांजा किया जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 8, 2020, 10:20 AM IST

चित्तौड़गढ़ में जयपुर सीआईडी सीबी क्राईम ब्रांच ने नशे की बड़ी खेप पकड़ी. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान एक कार की तलाशी में दो-दो किलों की प्लास्टिक की थैलियों में भरा हुआ अवैध गांजा मिला.

चित्तौड़गढ़ में गांजा जब्त,  Hemp seized in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में लाखों का गांजा जब्त

चित्तौड़गढ़. जयपुर सीआईडी सीबी क्राईम ब्रांच और चित्तौड़गढ़ पुलिस ने संयुक्त रूप से नशे के खिलाफ कार्रवाई की. जिसके तहत पुलिस ने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से भरकर लाई जा रही नशे की बड़ी खेप पकड़ी है. साथ ही दो तस्कर भी गिरफ्तार किया.

पढ़ेंः 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में अलवर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया चालान

सीआईडी सीबी के अतिरिक्त महानिदेशक रवि प्रकाश ने बताया कि सीआईडी सीबी को सूचना मिली थी कि विशाखपट्टनम के चिन्तापली से नशे की बड़ी खेप आ रही है. सीआईडी सीबी के डिप्टी एसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ और चित्तौड़गढ़ जिले की निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया. मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमा पर गांव केली के पास एक कार की तलाशी ली.

पढ़ेंः जोधपुर: महिला ने यातायात के एएसआई पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

कार की तलाशी में पुलिस को दो-दो किलों की प्लास्टिक की थैलियों में भरा हुआ अवैध गांजा मिला. गांजा कार की सीट, बोनट, गैस किट की टंकी, टायर स्टेपनी में छुपा कर रखा हुआ था. पुलिस ने अजमेर जिले के ब्यावर निवासी राजकुमार जैन और गांजे की खेप मंगाने वाले भीमराज कुमावत को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के माध्यम से गांजा तस्करी में संलिप्त रैकेट तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है. गौरतलब कि दो साल पहले भी भीमराज कुमावत की तरफ से मंगवाई गई गांजे की खेप पुलिस ने पकड़ी थी और तभी से भीमराज कुमावत फरार चल रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.