ETV Bharat / state

Chittorgarh Loot Case : व्यापारी से मारपीट और 2.5 लाख की लूट का मामला, 2 गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 9, 2023, 7:05 PM IST

चित्तौड़गढ़ में व्यापारी से मारपीट और लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है. मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. लूटी गई 2.5 लाख की राशि को भी बरामद करने की कोशिश की जा रही है.

2 arrested in Chittorgarh Loot Case
चित्तौड़गढ़ लूट मामले में 2 गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़. गंगरार में मंगलवार को एक व्यापारी के साथ मारपीट कर 2.5 लाख रुपए की नकदी लूट के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है, जबकि उसके दो अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने उनके पास से काले रंग की कार भी जब्त की है.

रिवॉल्वर तान कर लूटे ढाई लाख: पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि मंगलवार सुबह सारणेश्वर महादेव के आगे गैस गोदाम के पास गंगरार निवासी 40 वर्षीय पवन कुमार पोरवाल पुत्र लादू लाल पोरवाल को एक कार से आए 4-5 बदमाशों ने उसकी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी. कार में निकले युवकों ने मुंह को कपड़ों से ढंका हुआ था. उन्होंने पवन पोरवाल से मारपीट की. उनमें से एक बदमाश ने उसके सिर पर रिवॉल्वर तान दी और उसके हाथ से रुपयों से भरा बैग और दस्तावेज छीन कर ले गए. उक्त घटना के मामले में थाना गंगरार पर प्रकरण दर्ज किया गया. घटना की गम्भीरता के मद्देनजर उक्त डकैती के अज्ञात आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए.

पढ़ें. व्यापारी से मारपीट कर ढाई लाख रुपए लूटे, कार से आए थे बदमाश

ये आरोपी हुए गिरफ्तार : एएसपी बुगलाल मीना और डीएसपी गंगरार श्रवण दास संत के सुपरविजन में थानाधिकारी रूपसिंह जाटव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अज्ञात बदमाशों की तलाश प्रारंभ की. जांच के दौरान आरोपी बस स्टेंड गंगरार निवासी 20 वर्षीय ओमप्रकाश उर्फ गज्जू तेली पुत्र शंभुलाल तेली, माल की चौगावडी थाना चंदेरिया निवासी 20 वर्षीय मुकेश गुर्जर पुत्र रतनलाल गुर्जर को बापर्दा गिरफ्तार किया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त काले रंग की बिना नंबरी कार भी जब्त कर ली गई. पुलिस पूछताछ में मुकेश गुर्जर ने डकैती की रकम से अपने हिस्सा प्राप्त कर लेने की बात स्वीकार की है. गिरफ्तार आरोपियों से लूटी गई राशि बरामदगी के प्रयास जारी हैं. उसके अन्य साथियों को भी नामजद कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.