ETV Bharat / state

Chittorgarh Road Accident: दो बाइक में हुई भीषण टक्कर, एक सवार की हुई मौत, दूसरा मौके से फरार

author img

By

Published : Jun 15, 2023, 9:41 PM IST

चित्तौड़गढ़ के सदर थाना इलाके में दो बाइकों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई. दूसरा बाइक सवार जो गलत दिशा से आ रहा था वह मौके से फरार हो गया.

Chittorgarh Road Accident
दो बाइक में हुई भीषण टक्कर, एक सवार की हुई मौत

चित्तौड़गढ़. सदर थाना क्षेत्र में बोजुंदा के पास दो बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई. घायल हालत में उसे जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. परिवार में वृद्ध माता और दो छोटे बच्चों के अलावा गर्भवती पत्नी भी है. ऐसे में जैसे ही यह खबर पहुंची परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.

ये भी पढ़ेंः Chittorgarh Accident: टायर फटने से अनियंत्रित कार ट्रेलर से टकराई, तीन की मौत, एक की हालत गंभीर

गलत दिशा से आ रही बाइक ने मारी टक्करः सहायक पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र सिंह के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत नेतावल खेड़ा गांव निवासी 33 वर्षीय रणजीत सिंह पुत्र अमर सिंह राणावत कल शाम बाइक लेकर जिला हॉस्पिटल से किसी काम से बोजुंदा की ओर जा रहा था. इस दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी. सामने वाला बाइक सवार गलत साइड से आ रहा था. इस दुर्घटना में वह भी घायल हो गया. उसके सिर पर गंभीर चोट आई थी. यह देखकर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस के साथ एंबुलेंस को सूचना दी. एंबुलेंस से उसे चिकित्सालय लाया गया. उसके मोबाइल नंबर के आधार पर उसकी शिनाख्त हो पाई और परिवार के लोगों को सूचना दी गई. उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

खेती बाड़ी करता था रणजीतः उसके मरने की सूचना से परिवार के लोगों में रोना-धोना मच गया. पिता की पहले ही मौत हो चुकी है जबकि परिवार में वृद्ध माता के साथ दो बच्चे हैं. उसकी पत्नी इस समय गर्भवती है. मृतक खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था. सूचना पर परिजनों के साथ गांव के लोग पहुंचे जिन्हें पोस्टमार्टम करवाकर शव सौंप दिया गया. सहायक पुलिस उपनिरीक्षक ने बताया कि दुर्घटना करने वाले बाइक चालक का पता लगाया जा रहा है. मौके पर मौजूद लोगों से बाइक नंबर का ट्रेस आउट किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.