ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: बड़ी सादड़ी में सर्वाधिक 70 और भदेसर में 66 व डूंगला में 62 फीसदी पड़े मतदान

author img

By

Published : Dec 2, 2020, 7:18 AM IST

चित्तौड़गढ़ में पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण के तीन पंचायत समितियों बड़ीसादड़ी, भदेसर और डूंगला में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ. तीसरे चरण में पहले चरण के मुकाबले ज्यादा और दूसरे चरण से कम मतदान हुआ है.

chittorgarh news, rajasthan news, चित्तौड़गढ़ न्यूज, राजस्थान न्यूज
चित्तौड़गढ़ में शांतिपूर्ण हुआ मतदान

चित्तौड़गढ़. जिले में पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण के तीन पंचायत समितियों बड़ी सादड़ी, भदेसर और डूंगला में मतदान शांतिपूर्ण संपंन्न हुआ. साथ ही मतदान को लेकर जिला प्रशासन सजग व सक्रिय दिखाई दिया. वहीं, मतदान को लेकर मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखा गया.

चित्तौड़गढ़ में शांतिपूर्ण हुआ मतदान

बता दें कि तीसरे चरण में पहले चरण के मुकाबले ज्यादा और दूसरे चरण से कम मतदान हुआ है. सुरक्षा प्रबंधों के बीच तीनों पंचायत समितियों में शाम 5 बजे तक 66.61 फीसदी मतदान हुआ. इसके साथ ही बड़ी सादड़ी पंचायत समिति में 70.38 फीसदी मतदान हुआ और भदेसर पंचायत समिति में 66.85 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं, डूंगला पंचायत समिति में 62.68 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर के.के. शर्मा व जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने करीब एक दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित बीएलओ से मतदान तैयारियां, कोविड-19 गाइडलाइन की पालना संबंधी जानकारी लेते हुए उपस्थित मतदाताओं से मास्क अनिवार्य रूप से लगाने का आग्रह किया.

पढ़ें: राशन कार्ड को आधार से नहीं जोड़ा तो नहीं मिलेगा राशन, अंतिम तिथि 10 दिसंबर तक बढ़ाई

इससे पूर्व कलेक्टर ने उपलब्ध मास्क व सैनिटाइजर की जानकारी ली. जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने मतदान केन्द्रों की कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे. बता दें कि, भदेसर पंचायत समिति के कन्नौज मतदान केंद्र के भाग संख्या 14 के वार्डों में दोपहर 12.30 तक करीब 35 फीसदी मतदान हो चुका था. वहीं भाग संख्या 267 वार्ड 4, 9 व 10 दोपहर 1 बजे तक करीब 37 फीसदी मतदाता वोट डाल चुके थे.

इसके अलावा डूंगला पंचायत समिति के राउमावि डुंगला के मतदान केंद्र 69,70,71,72,73,74 व 76 पर दोपहर 12.30 बजे तक 33.01 फीसदी व राउमावि मंगलवाड के मतदान केंद्रों 29,30,31 व 34 पर दोपहर 3 बजे तक 50 फीसदी मतदाता अपने मत का उपयोग कर चुके थे. बडीसादडी पंचायत समिति के राउमावि विनायका के मतदान केंद्र के बूथ संख्या 34,35 व 36 पर दोपहर 2 बजे तक 60 फीसदी से अधिक मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग कर चुके थे.

वहीं, 5:00 बजे बाद भी बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केंद्रों में अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. ऐसे में मतदान फीसदी में मामूली बढ़ोतरी की संभावना है. जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए. कुल मिलाकर अन्य दो चरणों की तरह बिना किसी विवाद के मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.