Chittorgarh crime News: मक्का की बोरियों की आड़ में करीब 5 क्विंटल डोडा चूरा की तस्करी, चालक और खलासी गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 27, 2021, 7:41 PM IST

doda sawdust seized

चितौड़गढ़ पुलिस ने अवैध डोडा चूरा की बड़ी तस्करी पकड़ी है. मक्का की बोरियों की आड़ में छुपाकर डोडा चूरा ले जाया जा रहा था. पुलिस ने जब तलाशी ली तो ट्रक से करीब 5 क्विंटल अवैध डोडा चूरा (Chittorgarh Police seized illegal doda sawdust) मिला.

चित्तौड़गढ़. शहर की सदर थाना पुलिस ने एक ट्रक से 487 किलो अवैध डोडा चूरा (Chittorgarh Police seized illegal doda sawdust) बरामद किया है. इस मामले में ट्रक चालक एवं खलासी को गिरफ्तारी किया गया है. आरोपित मक्का की आड़ में डोडा चूरा की तस्करी कर रहे थे. सदर थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने बताया कि शहर की सदर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए रिठौला पुराने टोल नाके के चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा सिक्स लेन पर नाकाबंदी की थी. इस दौरान उदयपुर की ओर से एक ट्रक आता दिखाई दिया. जब पुलिस ने इसकी तलाशी ली, तो ट्रक में ऊपर मक्का की बोरियां भरी हुई थी. लेकिन इन बोरियों को हटा कर देखा तो नीचे डोडा चूरा से भरे कट्टे निकले.

पढ़ें: Sexually Assault in Alwar: स्कूल डायरेक्टर ने 11वीं की छात्रा के साथ की छेड़खानी

पुलिस ने ट्रक से कुल 487 किलो अवैध डोडा चूरा जप्त किया. इस मामले में पुलिस ने कन्नौज गांव निवासी ट्रक चालक भैरुलाल पुत्र मांगीलाल सालवी और भंवरलाल पुत्र कालूराम माली को गिरफ्तार किया है. सदर थाने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच जारी है. मामले में जांच सदर थानाधिकारी दर्शनसिंह को सौंपी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.