ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश... तीन आरोपी गिरफ्तार, ब्लूटूथ भी जब्त

author img

By

Published : Oct 16, 2021, 7:08 PM IST

चित्तौड़गढ़ न्यूज, राजस्थान न्यूज
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

चित्तौड़गढ़ में एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने तीन आरोपियों गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के एटीएम कार्ड और ब्लूटूथ बरामद किया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

चित्तौड़गढ़. जिले की निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर ठगी करने वाला गिरोह का पर्दाफाश गिरोह किया है. मामले में तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. तीनों नाकाबन्दी के दौरान पकड़े गए. इनसे पुलिस ने विभिन्न बैंकों के 25 एटीएम कार्ड के साथ दो ब्लूटूथ मशीन भी जब्त की है. गिरफ्तार बदमाशों ने हाल ही में मध्यप्रदेश में दो वारदात और दिल्ली के आसपास वारदात करने की बात भी कबूल की है.

पढ़ें- कोटा में हाईटेक बदमाशों ने की 53 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी, 2 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि साइबर अपराध की घटनाओं की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान में यह कार्रवाई की गई है. इसमें निम्बाहेड़ा सदर थानाधिकारी फूलचन्द टेलर की और से हेड कांस्टेबल सुन्दरपाल, कांस्टेबल प्रमोद कुमार, रणजीत, नरेश, सुनिल कुमार की टीम गठित की. इस टीम ने शनिवार को चित्तौड़गढ़ हाईवे रोड पर वण्डर चौराया पर नाकाबन्दी की. इस दौरान नीमच की तरफ से आ रही हरियाणा नम्बर की कार को रुकवाया गया.

कार में चालक हरियाणा के हिसार जिले के पाली निवासी दिनेश पुत्र रघुवीर बंजारा, कनोह निवासी मनदीप पुत्र शीशराम सांसी तथा भिवानी जिले में रहने वाले पवन उर्फ पोनी पुत्र राजवीर सिंह सांसी को रोक कर तलाशी ली गई. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से विभिन्न बैंकों के 25 एटीएम डेबिट कार्ड तथा दो मशीन जब्त की गई.

पढ़ें. भिवाड़ी में 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले 7 आरोपी पुलिस के चढ़े हत्थे, 7 अक्टूबर को दिनदहाड़े हुई थी फायरिंग की घटना

एटीएम कार्ड का इस्तेमाल नहीं करने आता उन्हें बनाते निशाना

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे एटीएम पर जाकर उनके पास में खड़े हो जाते थे. एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करने नहीं वालों को निशाना बनाते. एटीएम से रुपये निकालने में सहयोग करने के बहाने एटीएम कार्ड बदल लेते. बाद में अपने पास स्थित मिनी रीडर यूएसबी ब्लूटूथ मशीन से उस कार्ड को स्वैप कर लेते. जिसकी जानकारी एटीएम खाता धारक को नहीं हो पाती थी. वह ब्लूटूथ मशीन मोबाइल से कनेक्ट रहती थी.

मध्यप्रदेश में वारदात करना कबूला

आरोपियों के अनुसार मोबाइल में एक एप डाउनलोड रहता हैं जिसमें स्वैप किये गये एटीएम कार्ड की डिटेल आ जाती है. बाद में मशीन से खुद के पास स्थित पुराने एटीएम कार्ड से क्लोन तैयार कर लेते थे. इसके बाद किसी अन्य एटीएम मशीन पर जाकर तैयार किये गए क्लोन एटीएम से सम्बन्धित खाता धारक के खाते से रुपये निकाल लेते. पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने मध्यप्रदेश में दो जगह वारदात करना स्वीकार किया है. दिल्ली के आस-पास के क्षेत्रों में अनेक वारदात की है. पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.