Chittorgarh Crime News : पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक चोरी और लूट की वारदात का किया खुलासा, जानें पूरा मामला...

author img

By

Published : Oct 28, 2022, 11:03 PM IST

Chittorgarh Crime News

चित्तौड़गढ़ जिले में बैंक मैनेजर से लूट मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में बड़ी वारदातों का खुलासा (Police busted half dozen theft and loot Case) हुआ है. आरोपियों ने जिले में आधा दर्जन से अधिक चोरी और लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है.

चित्तौड़गढ़. मंगलवाड़ थाना पुलिस ने क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड शाखा मंगलवाड़ के बैंक मैनेजर के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों से पूछताछ में कई और वारदातों का खुलासा (Chittorgarh Police) हुआ है. पुलिस अभिरक्षा के दौरान आरोपियों ने पूछताछ में लूटपाट की आधा दर्जन वारदातों के साथ 4 मंदिरों में चोरी करने का अपराध भी कबूल किया है.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के अनुसार 12 अक्टूबर को क्रेडिट एक्सिस ग्रामीण लिमिटेड शाखा मंगलवाड़ के केंद्र मैनेजर से लूट की वारदात के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया था. चारों आरोपियों से बैंक मैनेजर से लूटी गई राशि, सामग्री, टेबलेट, दस्तावेज और घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने पूर्व में 6 लूट की वारदातें और चार मंदिरों में चोरी (Theft in Temple) करना स्वीकार किया है.

पढ़ें: 1 महीने में एक ही मंदिर में दूसरी चोरी, स्थानीयों ने पुलिस पर लगाए चोरों से मिलीभगत के आरोप

यहां भी दी गई थी लूटपाट की वारदातों को अंजाम

  • डूंगला थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर जाते हुए समूह लोन वाले व्यक्ति को रोक करीब 60-70 हजार रुपये लूटे
  • निकुंभ थाना क्षेत्र में भैंस चराती हुई महिला के साथ सोने की मांदलिया व कान के टॉप्स छीने थे
  • मंगलवाड थाना क्षेत्र में 1 वर्ष पूर्व समूह लोन वाले व्यक्ति का 1 लाख 60 हजार रुपये का बैग छीना कर फरार हुए थे
  • निकुंभ थाना क्षेत्र में 7-8 माह पूर्व टेंपो चालक को रुकवा कर उससे दो पानी की प्लास्टिक टंकी लूटी
  • मंडफिया थाना क्षेत्र में 2 माह पूर्व पैदल यात्री को रुकवा कर 7 हजार रुपये छीने
  • मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में समूह लोन वाले व्यक्ति का बैग छीनकर 43000 रुपए लूट की

पढ़ें: उदयपुर में चोरी की वारदात, लाखों रुपए की नकदी और सोना चांदी पार

मंदिरों में भी की चोरी

  • पीतलवड़ी मंदिर में दानपात्र तोड़ कर साढ़े तीन हजार रूपये चोरी किए
  • पिराना गांव के मंदिर में गेट तोड़कर चोरी का प्रयास किया
  • आकोलागढ़ गांव में सांवलिया जी मंदिर से गल्ला तोड़कर 8 हजार रुपये चुराए
  • निकुम चौराहा मंदिर से गला तोड़कर 22 हजार रुपये चुराए

वारदात से पहले रेकी: वारदात से पूर्व वारदात स्थल और फाइनेंस के काम से जुड़ा आदमी जो गांव से नकद राशि लाने ले जाने का काम करता है, उसकी रेकी करके प्लान बनाकर लूट व डकैती की वारदात को अंजाम देते हैं. इसमें कुछ लोग रेकी करने का काम करते हैं व कुछ लोग लूट की वारदात को अंजाम देने का काम करते हैं. घटना के बाद सभी लूट के रुपयों को कार्य के हिसाब से बांट लेते हैं.

माल बरामदगी का प्रयास: पुलिस की ओर से इन वारदातों में सादलखेड़ा थाना निकुंभ निवासी शकील खान (21) पुत्र खलील खान पठान, शोएब खान (19) पुत्र मुराद खान पठान, साजिद खान (27) पुत्र पप्पू खान पठान, शौकत खान (19) पुत्र अहमद नूर खान को रिमांड पर लिया गया. जिनसे लूट की वारदातों का माल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.