ETV Bharat / state

Padmavati Dispute in Light and Sound Show : पद्मावती के गलत चित्रण का आरोप, गहलोत ने किया उद्घाटन तो भाजपा सांसद ने बीच में ही रुकवा दिया शो

author img

By

Published : Dec 27, 2021, 9:37 PM IST

Updated : Dec 28, 2021, 1:12 PM IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चित्तौड़गढ़ के विश्व विख्यात दुर्ग में लेजर लाइट एंड साउंड शो का उद्घाटन किया. लेकिन, उद्घाटन के मौके पर ही यह कार्यक्रम विवादों (Padmavati Dispute in Light and Sound Show) में घिर गया. एक सीन पर आपत्ति जताते हुए बीजेपी सांसद सीपी जोशी ने शो को रुकवा दिया. जानिए क्या है पूरा मामला...

Chittorgarh MP CP Joshi Stopped Light and Sound show
उद्घाटन के दौरान ही सांसद ने रुकवाया लाइट एंड साउंड शो...

चित्तौड़गढ़. सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार को प्रदेश के 5 प्रमुख पर्यटक स्थलों पर (Light and Sound Show Inaugurated in Rajasthan) आकर्षक लाइट एंड साउंड शो का लोकार्पण किया. गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंस (VC) के माध्यम से चित्तौड़गढ़ के विश्व विख्यात दुर्ग सहित गोविंद देव जी मंदिर परिसर स्थित जयनिवास उद्यान, मेड़ता में मीराबाई स्मारक, धौलपुर के मचकुंड में आकर्षक लाइट एंड साउंड शो और जैसलमेर की ऐतिहासिक गड़सीसर झील में लेजर वाटर शो का लोकार्पण किया.

खिलजी को दिखाए जाने पर भड़के बीजेपी सांसद

लेकिन, चित्तौड़गढ़ में लेजर लाइट एंड साउंड शो के उद्घाटन के मौके पर ही यह कार्यक्रम विवादों (Padmavati Dispute in Light and Sound Show) में घिर गया. कार्यक्रम के दौरान अलाउद्दीन खिलजी को कांच द्वारा पद्मावती को देखे जाने के सीन पर आपत्ति जताते हुए बीजेपी सांसद सीपी जोशी ने शो को रुकवा दिया.

उद्घाटन के दौरान ही सांसद ने रुकवाया लाइट एंड साउंड शो...

सांसद सीपी जोशी के निर्देश के बाद भी नहीं हटाया सीन

सांसद सीपी जोशी ने कहा कि रानी पद्मिनी को लेकर तथ्य हटाने के निर्देश दिए थे, इसके बावजूद प्रतिबंधित दृश्य नहीं हटाए. तीन दिन पूर्व भी हिदायत दी थी, लेकिन इसके बावजूद रानी पद्मिनी को लेकर दृश्य नहीं हटाए. इस बात को लेकर हमारा विरोध है (CP Joshi Angry Over not Removing Rani Padmini Scene) और जब तक बदलाव नहीं होगा, शो नहीं चलेगा.

पढ़ें- राजस्थान में लाइट एंड साउंड शो का लोकार्पण : पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दूरगामी सोच के साथ काम कर रही सरकार : CM गहलोत

शो रुकवाने के बाद चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने कहा कि पूर्व में हुए विवाद के बाद दुर्ग स्थित पद्मिनी महल से कांच हटवा दिए गए. पुरातत्व विभाग का लेख हटवा दिया तो फिर लाइट एंड साउंड शो में इस तरह के दृश्य जोड़ने की कहां जरूरत थी. बिना बात विवाद खड़ा करना चाहते हैं. सांसद सीपी जोशी, भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह, श्रवण सिंह राव, गौरव त्यागी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा आदि ने कन्ट्रोल रूम में जाकर शो रुकवा दिया.

पढ़ें : New Tourism Guideline : गहलोत बोले- नई पर्यटन गाइडलाइन से राज्यों को नुकसान तो मेघवाल ने दिया जवाब, कहा- सीएम साहब, आपके पास गलत जानकारी है

बता दें, जब देश में पद्मावती फिल्म को लेकर विवाद (Padmavati film Dispute) हुआ था तो उस वक्त भी बीजेपी सांसद सीपी जोशी ने भारत सरकार को लाइट एंड साउंड शो में नई स्क्रिप्ट डलवाने का आग्रह किया था. स्क्रिप्ट में बदलाव के बाद तीन दिन पहले सीपी जोशी ने स्क्रिप्ट देखी थी और उसमें अलाउद्दीन खिलजी के महिमामंडन पर विवादित दृश्य और डायलॉग पर आपत्ति जताते हुए उसे हटाने निर्देश दिया था. तीन दिन बाद भी आपत्तिजनक हिस्से को नहीं हटाए जाने के बाद शो देखकर सीपी जोशी भड़क गए और कंट्रोल में खुद जाकर शो रुकवा दिया.

विवाद के समय गहलोत के मंत्री भी थे मौजूद

बता दें, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पांच करोड़ की लागत से लेजर लाइट एंड साउंड शो की शुरुआत कराई थी. जिस वक्त बीजेपी सांसद सीपी जोशी ने शो को रुकवाया उस वक्त कार्यक्रम में राजस्थान के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना भी मौजूद थे. सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने भी ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने की चेतावनी दी है.

Last Updated : Dec 28, 2021, 1:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.