ETV Bharat / state

MP CP Joshi in lok sabha: चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने लोकसभा में उठाया चिटफंड कंपनियों का मुद्दा

author img

By

Published : Dec 8, 2021, 4:45 PM IST

चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने बुधवार को लोकसभा (MP CP Joshi in lok sabha) में शून्यकाल के दौरान निवेशकों के पैसों को चिटफंड कंपिनयों की ओर से नहीं लौटाए जाने का मामला उठाया है. उन्होंने कहा कि कंपनिया आमजन को लुभावने वादों में फंसाकर पैसे ले लेती और बाद में राशि वापस नहीं करती हैं. सांसद ने ऐसी कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का विषय सदन में उठाया.

Chittorgarh MP CP Joshi raised issue of chit fund companies in lok sabha
चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने लोकसभा में उठाया चिटफंड कंपनियों का मुद्दा

चित्तौड़गढ़. सांसद सीपी जोशी ने बुधवार को लोकसभा (MP CP Joshi in lok sabha) में शून्यकाल के दौरान आमजन से विभिन्न कंपनियों की ओर से लुभावने वादे कर निवेश करवाने का मामला सदन में उठाया है. उन्होंने कहा कि कंपनिया पहले तो आमजन को लुभावाने वादों में फंसाकर निवेश करवा लेती है. फिर निवेशकों के पैसे वापस नहीं लौटाती है. ऐसी कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का मुद्दा उन्होंने सदन में उठाया.

सांसद जोशी ने सदन में कहा कि कुछ कम्पनियां देश में आकर्षक स्कीम दिखा कर तरह-तरह के प्रलोभन देकर आमजन से पैसा जमा करवा लेती हैं, लेकिन जब निवेशकों को वापस पैसों की जरूरत होती हैं तो इन कंपनियों के ताला लगा हुआ मिलता है या फिर निवेशकों का पैसा किसी घोटाले में फंस चुका होता है. इन कंपनियों के कारण ही निवेशकों को आर्थिक और मानसिक प्रताड़ना का शिकार होना पड़ता है.

पढ़ें.प्राचार्या की हिदायत को किया अनदेखा तो स्कूल में ही नाई बुलाकर कटवा दिए छात्रों के बाल

आमजनता अपनी जीवन भर की कमाई को एफडी में या फिर हर महीने की बचत को आरडी में जमा करवाकर भविष्य को सुरक्षित करने की सोचती है, लेकिन इस प्रकार की कंपनियों के कारण आमजन के सुनहरे सपने अंधकार में बदल गए हैं.

सांसद जोशी ने बताया कि संसदीय क्षेत्र समेत देश के बड़े भाग में कुछ ऐसे ही उदाहरणों जैसे पीएसीएल, आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी, सहारा इंडिया ग्रुप आदि का नाम प्रमुख है, जिन पर लोगों ने एजेंटों के माध्यम से भरोसा किया और अपनी मेहनत की कमाई को निवेश कर दिया. इस प्रकार की कम्पनियों के देश में निवेशकों की रकम को अपनी शैल कंपनी में निवेश कर दुर्विनियोग करने का मामले सामने आये है. अब अधिकांश निवेशक जो अपनी निवेशित रकम मांग रहे हैं, लेकिन उनको भुगतान नहीं किया जा रहा. इनके निवेशक आज भी अपनी रकम वापस पाने के लिये प्रयासरत हैं.

सांसद जोशी ने सदन के माध्यम से सरकार से मांग की है कि ऐसी कंपनियों पर तुरंत कार्यवाही की जाए तथा निवेशकों को उनकी रकम वापस लौटाई जाए. भविष्य में कोई और ऐसी चिटफंड कंपनियों के माध्यम से ऐसा कार्य नहीं करें. इसके लिये कठोर कानून और नियमों का निर्माण किया जाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.