ETV Bharat / state

अपराधियों की धरपकड़ करने पर गैलेंट्री प्रमोशन, कांस्टेबल उगमाराम बने 'हेड कांस्टेबल'

author img

By

Published : Jun 4, 2021, 5:03 PM IST

चित्तौड़गढ़ पुलिस में तैनात एक सिपाही को उसकी बहादुरी के लिए गैलेंट्री प्रमोशन पुलिस मुख्यालय की ओर से देते हुए कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल में पदोन्नत किया गया है. इस संबंध में शुक्रवार को ही पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी हुए हैं.

गैलेंट्री प्रमोशन  कांस्टेबल उगमाराम जाट  कांस्टेबल उगमाराम बने हेड कांस्टेबल  चित्तौड़गढ़ न्यूज  Chittorgarh News  gallantry promotion  Constable Ugamaram Jat  Constable Ugamaram became head constable
कांस्टेबल उगमाराम बने 'हेड कांस्टेबल'

चित्तौड़गढ़. गैलेंट्री प्रमोशन पाने वाले पुलिस कांस्टेबल ने मुठभेड़ के दौरान गोली लगने के बावजूद दो तस्करों को पकड़ कर बहादुरी का परिचय दिया था. इस संबंध में चित्तौड़गढ़ पुलिस की ओर से प्रस्ताव बनाकर पुलिस मुख्यालय को भेजा गया था. इस पर 4 जून को ही गैलेंट्री प्रमोशन को लेकर आदेश जारी हुए हैं.

जानकारी में सामने आया है, पुलिस महानिदेशक जयपुर से गैलेंट्री पुरस्कार को लेकर एक आदेश जारी हुआ है. इसमें पुलिस अधीक्षक भर्ती और पदोन्नति बोर्ड राजस्थान जयपुर ममता गुप्ता ने आदेश जारी किया है. इसमें पुलिसकर्मियों की ओर से ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य किए जाने के फलस्वरूप पुरस्कार और पदोन्नति के लिए गठित कमेटी की अनुशंसा पर पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीनस्थ सेवा नियमावली- 1989 के नियम- 28 में अंकित प्रावधान के अनुसार साल 2020-21 की रिक्तियों के खिलाफ पदोन्नति पाठ्यक्रम के लिए संवर्ग पाठ्यक्रम के लिए नामांकन किया जाता है.

यह भी पढ़ें: जैसलमेर में तूफान ने मचाई तबाही, सौर ऊर्जा प्लांट उखड़े...कंपनियों को करोड़ों के नुकसान का अनुमान

पुलिस मुख्यालय जयपुर से पूरे प्रदेश के कुल 28 पुलिसकर्मियों को गैलेंट्री पदोन्नति दी गई है. इसमें 1 एएसआई, 5 हेड कांस्टेबल तथा 22 कांस्टेबल के नाम शामिल हैं. इनमें चित्तौड़गढ़ पुलिस में तैनात (नॉन टीएसपी) कांस्टेबल उगमाराम जाट का नाम भी शामिल है. नागौर जिले के डिडवाना तहसील में रहने वाले हुकमाराम जाट चित्तौड़गढ़ पुलिस में साल 2015 बैच में भर्ती हुआ था. वहीं साल 2021 में इसे हेड कांस्टेबल के पद पर गैलेंट्री पदोन्नति मिली है.

यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी की तस्वीर के पीछे किताब का नाम बदलने पर आईटी एक्ट में FIR दर्ज

साल 2017 में हुई मुठभेड़ में लगी थी गोली

जानकारी में सामने आया कि जिस कार्रवाई के लिए कांस्टेबल उगमाराम को गैलेंट्री पदोन्नति मिली है, वह घटना 17 अक्टूबर 2017 में हुई थी. तब वह निम्बाहेड़ा सदर थाने में तैनात था. 17 अक्टूबर की रात को तस्करों की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पकड़ने के लिए कार्रवाई की थी. इस दौरान तस्करों की ओर से फायर किए गए थे. इस पर कांस्टेबल उगमाराम के कंधे में गोली लगी थी. इसके बावजूद उगमाराम ने आगे रह बहादुरी दिखाते हुए अन्य साथियों के साथ तस्करों को पकड़ लिया था. मामले में पुलिस ने करीब दो क्विंटल डोडा चूरा के अलावा अवैध हथियार भी पकड़े थे. मामले में गत वर्ष चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के कार्यकाल के दौरान गैलेंट्री पदोन्नति को लेकर प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय भेजा गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.