ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ : कोरोना वायरस से जूझ रहे गावों का कलेक्टर ने दौरा किया, दिए दिशा निर्देश

author img

By

Published : May 12, 2021, 9:55 PM IST

चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने ज्यादा कोरोना मामलों से प्रभावित गांवों में जाकर समीक्षा की. इस दौरान कलेक्टर ने कई दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना वायरस को गंभीरता से लें और तुरंत प्रभाव से कोविड केयर सेंटर शुरू करें.

Collector visited villages,  Corona virus in village
कोरोना वायरस से जूझ रहे गावों का कलेक्टर ने दौरा किया

चित्तौड़गढ़. जिला कलेक्टर ने मौके पर ग्रामीणों से चर्चा कर व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक लिया. उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में ग्रामीणों के साथ एक बैठक ली और उनसे इस महामारी को रोकने के लिए आवश्यक सुझाव लिए.

मौके पर मौजूद चिकित्सा विभाग के स्टाफ ने बताया कि ग्राम पंचायत में वर्तमान में 61 पॉजिटिव मरीज हैं और 129 की रिपोर्ट आना पेंडिंग है. जिला कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना वायरस को गंभीरता से लें और तुरंत प्रभाव से कोविड केयर सेंटर शुरू करें.

ये भी पढ़ें: हांगकांग से शादी में शामिल होने आई महिला की कोरोना से मौत, बेटियों ने वीडियो कॉल से देखा अंतिम संस्कार

ये भी पढ़ें: कोरोना का कहर : मौत के बाद चार कंधे भी नहीं मिले, एंबुलेंस की बजाय ट्रैक्टर में ले जाना पड़ा शव

कलेक्टर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खोडीप में तुरंत प्रभाव से 25 बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू करने के निर्देश दिए और ग्रामीणों को भी यहां आने के लिए मोटिवेट किया. इसी के साथ जिला कलेक्टर ने 10 ऑक्सीजन सिलेंडर भरे हुए, चार पल्स ऑक्सीमीटर, चार फ्लोमीटर रेगुलेटर के साथ आदि संसाधन भिजवाने के निर्देश दिए. आपको बता दें कि यहां एक साथ 46 लोगों की रिपोर्ट संक्रमित पाई गई थी. उसके बाद चिकित्सा विभाग ने घर-घर सर्वे कर सैंपल लिए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.