ETV Bharat / state

Chittaurgarh : शनि महाराज के दान पात्र से निकले 26 लाख, अमावस्या पर दर्शन को उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

author img

By

Published : Aug 16, 2023, 12:53 PM IST

चित्तौड़गढ़ स्थित शनि महाराज (आली) मंदिर के दान पात्र से 26 लाख रुपए निकले हैं. वहीं, अभी भी गिनती जारी है. मंदिर कमेटी के सचिव कालू सिंह ने बताया कि अभी दान पेटी पात्र से 26 लाख 18 हजार 930 रुपए की राशि प्राप्त हुई है.

Shanidev temple Chittaurgarh
Shanidev temple Chittaurgarh

मेवाड़ का प्रसिद्ध शनिदेव मंदिर

चित्तौड़गढ़. मेवाड़ के प्रसिद्ध शनि देव मंदिर में मंगलवार सुबह दान पत्र खोला गया, जिसकी गिनती देर शाम तक चली. दान पात्र से अभी तक 26 लाख रुपए निकले हैं. जबकि अभी भी गिनती का दौर जारी है. दरअसल, जिले के कपासन उपखंड स्थित शनि महाराज (आली) मंदिर में चौदस के दिन दान पेटी को खोला जाता है. इसी कड़ी में मंगलवार को भगवान शनिदेव की पूजा-अर्चना के बाद दान पात्र को खोला गया.

श्री शनिदेव मंदिर कमेटी के सचिव कालू सिंह ने बताया कि भगवान शनिदेव की पूजा के बाद मंगलवार को दान पात्र को खोला गया. जिसकी गिनती देर शाम तक चली और उसमें से 26 लाख 18 हजार 930 रुपए की राशि प्राप्त हुई है. फिलहाल गिनती जारी है. इसके अलावा नौ ग्रह मंदिर के भी भंडार खोले गए.

इसे भी पढ़ें - चित्तौड़गढ़ः शनि महाराज के मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब

कमेटी पदाधिकारियों की मौजूदगी में भंडार राशि की गिनती जारी है. हालांकि, अमावस्या होने के कारण मंगलवार को पूरे दिन मंदिर में श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा. इस मौके पर कार्यकारिणी कमेटी के सचिव कालू सिंह, उपाध्यक्ष सतनारायण जाट, नरेंद्र पाल सिंह, देवीलाल गाडरी समेत अन्यजन मौजूद रहे.

गौरतलब है कि मेवाड़ का यह एकमात्र शनिदेव मंदिर है, जहां मेवाड़ के साथ-साथ मालवा से भी भारी संख्या में भक्त दर्शन व पूजन के लिए पहुंचते हैं. पिछले कुछ सालों में यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बेतहाशा वृद्धि हुई है. वहीं, शनिवार को मंदिर में पैर रखने तक की जगह नहीं होती है. उसी का नतीजा है कि धीरे-धीरे दान राशि भी बढ़ती जा रही है. इस राशि को मंदिर के निर्माण कार्य व श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर खर्च किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.