ETV Bharat / state

उदयपुर हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर खाई में गिरी कार, 3 की मौत, 2 की हालत गंभीर

author img

By

Published : Dec 26, 2022, 1:08 PM IST

चित्तौड़गढ़ के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क (Car fell into ditch in Chittorgarh) हादसा पेश आया, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई. वहीं दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें उपचार के लिए उदयपुर रेफर किया गया है.

Car fell into ditch in Chittorgarh
Car fell into ditch in Chittorgarh

चित्तौड़गढ़ में खाई में गिरी कार

चित्तौड़गढ़. जिले के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के एक सड़क (Painful road accident in Chittorgarh) हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. जबकि दो अन्य घायल हो गए, जिन्हें उदयपुर रेफर किया गया है. वहीं, मृतक और घायल चित्तौड़गढ़ शहर के आसपास के निवासी बताए जा रहे हैं. हादसे की सूचना के बाद विधायक चंद्रभान सिंह आक्या और राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत भी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया.

मामले में मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए मंगलवाड़ थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक बलवंत सिंह ने बताया कि यह हादसा जिले के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र के रात्ती मंगरी के (Car collided with divider on Udaipur highway) पास हुआ. जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका उपचार चल रहा है. दरअसल, ये सभी युवक उदयपुर गए थे और वहां से रविवार की रात चित्तौड़गढ़ लौट रहे थे. इसी क्रम में राती मंगरी के पास करीब 2:30 से 3:00 बजे के बीच कार चालक अचानक नियंत्रण खो बैठा और कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई और फिर खाई में जा गिरी.

इसे भी पढे़ं - चित्तौड़गढ़ : सड़क हादसे में 3 की मौत और 4 घायल, सभी महाराष्ट्र निवासी

वहीं, रास्ते से गुजर रहे लोगों ने उक्त हादसे की सूचना पुलिस (Three died in the accident) को दी. इस बीच एक होटल संचालक की मदद से हाइड्रो लगाकर कार को खाई से बाहर निकाला गया. जिसके बाद कार में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला जा सका और उन्हें चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. मरने वालों में पारसोली थाना क्षेत्र (Chittorgarh Road Accident) के राजगढ़ निवासी 27 वर्षीय सांवरिया पुत्र सत्यनारायण सोमानी, चंदेरिया निवासी 22 वर्षीय गौरव पुत्र विनय अग्रवाल और 24 वर्षीय रघुनाथ सिंह पुत्र अर्जुन सिंह गहलोत शामिल रहे. जबकि चंदेरिया के ही रामप्रसाद पुत्र दिनेश दुदानी और मिठाई मार्केट चित्तौड़गढ़ निवासी ललित पुत्र ओमप्रकाश सुथार को उदयपुर रेफर किया गया है.

वहीं, बताया गया कि फिलहाल ललित की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना पर सुबह बड़ी संख्या में मृतक और घायलों के परिजनों सहित अन्य परिचित अस्पताल पहुंचे. इधर, पुलिस ने (Car collided with divider on Udaipur highway) पोस्टमार्टम करवाकर मृतकों के शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया. साथ ही अब पुलिस हादसे के पीछे की वजहों की जांच में जुट गई है.

पुलिस की ओर से बताया गया कि सांवरिया और गौरव अपने माता-पिता के इकलौते संतान थे. वहीं, रघुनाथ को छोड़कर सारे अविवाहित थे, जबकि रघुनाथ के दो बच्चे बताए जा (Car fell into ditch in Chittorgarh) रहे हैं. इधर, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि निश्चित ही यह शहर के लिए दुखद है. इस बीच धरोहर संरक्षण प्राधिकरण के अध्यक्ष जाड़ावत ने उदयपुर में भर्ती युवकों के इलाज को लेकर आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से बातचीत की और सभी आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.