ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ : 2 दिवसीय कैंसर परामर्श शिविर, 326 लोगों का हुआ इलाज

author img

By

Published : Feb 5, 2020, 5:04 PM IST

चित्तौड़गढ़ के जिला मुख्यालय पर स्थित श्री सांवलियाजी राजकीय चिकित्सालय में विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में 2 दिवसीय कैंसर परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान कैंसर से पीड़ित मरीजों को परामर्श दिया गया.

Chittorgarh news, rajasthan news, कैंसर परामर्श शिविर, चित्तौड़गढ़ कैंसर परामर्श शिविर
कैंसर परामर्श शिविर

चित्तौड़गढ़. जिले के श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कैंसर शिविर का समापन बुधवार को हुआ. प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश वैष्णव के निर्देशन में आयोजित शिविर में दो दिन में 326 रोगियों की जांच की गई. साथ ही शिविर में कैंसर से पीड़ित मरीजों को परामर्श दिया गया.

कैंसर परामर्श शिविर का आयोजन

जिला अस्पताल की कैंसर इकाई के नोडल अधिकारी डॉ मनीष वर्मा ने बताया, कि कैंसर को लेकर जन जागृति एवं उपचार परामर्श के उद्देश्य से आयोजित शिविर में कुल 326 रोगियों का इलाज किया गया. इसमें से 22 में रोग की पुष्टि हुई है. प्रमुख रूप से रोगियों में स्तन कैंसर, मुंह का कैंसर और फेफड़ों के कैंसर के लक्षण दिखाई दिए हैं.

पढ़ेंः विधानसभा में गूंजेगा 'टिड्डी टेरर' और किसान कर्जमाफी का मुद्दा, विधायकों ने लगाए हजारों सवाल

लक्षण के आधार पर मरीजों को अग्रिम परामर्श उपचार के लिए संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सकों के पास भेजा गया है. उन्होंने बताया, कि तंबाकू, गुटखा, सिगरेट की लत के चलते बड़ी संख्या में युवाओं में भी कैंसर का संक्रमण हो रहा है. इसे रोकने के लिए युवाओं में जागृति फैलाने के उद्देश्य से काउंसलिंग की गई और पुस्तिकाओं का वितरण भी किया गया.

इस शिविर में डॉक्टर मनीष वर्मा, डॉ लोकेंद्र गोयल, डॉ मीठालाल मीणा, राकेश करसोलिया, डॉ सोनिका मान, डॉ सीपी अग्रवाल ने कैंसर के मरीजों को आवश्यक परामर्श देते हुए निशुल्क दवाएं वितरित की हैं. इसके साथ ही मरीजों को कीमोथेरेपी भी दी गई. इस शिविर में नर्सिंगकर्मी अजय आमेटा पप्पू शर्मा, कमलेश मेहर सहित अन्य ने भी अपनी सेवाएं दी हैं.

Intro:चित्तौड़गढ़। जिला मुख्यालय पर स्थित श्री सांवलियाजी राजकीय चिकित्सालय में विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष में मंगलवार व बुधवार को दो दिवसीय कैंसर परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कैंसर से पीड़ित मरीजों को परामर्श दिया गया।Body:जानकारी के अनुसार श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कैंसर शिविर का समापन बुधवार को हुआ। प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश वैष्णव के निर्देशन में आयोजित शिविर में दो दिन में 326 रोगियों की जांच की गई । जिला अस्पताल की कैंसर इकाई के नोडल अधिकारी डॉ मनीष वर्मा ने बताया कि कैंसर को लेकर जन जागृति एवं उपचार परामर्श के उद्देश्य आयोजित शिविर में कुल 326 रोगियों का परीक्षण किया गया। इसमें से 22 रोगियों में रोग की पुष्टि हुई है। प्रमुख रूप से रोगियों में स्तन कैंसर, मुंह का कैंसर व फेफड़ों के कैंसर के लक्षण दिखाई दिए, जिनके आधार पर मरीजों को अग्रिम परामर्श उपचार के लिए संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सकों के पास भेजा गया। उन्होंने बताया कि तंबाकू, गुटखा, सिगरेट की लत के चलते बड़ी संख्या में युवाओं में भी कैंसर का संक्रमण हो रहा है। इसे रोकने के लिए युवाओं में जागृति फैलाने के उद्देश्य काउंसलिंग की गई व पुस्तिकाओं का वितरण भी किया गया। इस शिविर में डॉक्टर मनीष वर्मा, डॉ. लोकेंद्र गोयल, डॉ. मीठालाल मीणा, राकेश करसोलिया, डॉ. सोनिका मान, डॉ. सीपी अग्रवाल ने कैंसर के मरीजों को आवश्यक परामर्श देते हुए निशुल्क दवाएं वितरित की। इसके साथ ही मरीजों को कीमोथेरेपी भी दी गई। इस शिविर में नर्सिंगकर्मी अजय आमेटा पप्पू शर्मा, कमलेश मेहर सहित अन्य ने भी अपनी सेवाएं दी।Conclusion:बाईट- डॉ. मनीष वर्मा, चिकित्सक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.