ETV Bharat / state

पंचायती राज चुनाव को लेकर भाजपा ने ठोकी ताल, जिला बैठक में की चर्चा

author img

By

Published : Oct 26, 2020, 7:16 PM IST

चित्तौड़गढ़ में पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की जिला बैठक आयोजित हुई. बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव को लेकर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

चित्तौड़गढ़ भाजपा की बैठक, Chittorgarh BJP meeting
चित्तौड़गढ़ भाजपा की बैठक

चित्तौड़गढ़. पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने के साथ ही भाजपा ने ताल ठोक दी है. चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर एक निजी वाटिका में भारतीय जनता पार्टी की जिला बैठक हुई. इसमें पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा की गई. इस बैठक में सभी मंडलों के अध्यक्ष और प्रभारी मौजूद रहे. जहां वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव को लेकर चर्चा करते हुए निर्देश दिए.

जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर पुलिस लाइन के निकट स्थित वाटिका में भाजपा की जिला बैठक आयोजित की गई. जिसमें जिला प्रभारी और पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी, संभाग प्रभारी हेमराज मीणा, जिलाध्यक्ष गौतम दक, सांसद सीपी जोशी, विधायक चंद्रभान सिंह और ललित ओसवाल, पूर्व विधायक चुन्नीलाल धाकड़ अशोक नवलखा, सुरेश धाकड़, बद्रीलाल जाट, भाजपा जिला मंत्री कमलेश पुरोहित सोहन लाल आंजना मंचासीन थे. इस बैठक में भाजपा के पदाधिकारियों से पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा की गई.

पढे़ंः जयपुर ACB की कार्रवाई, MNIT के असिस्टेंट रजिस्ट्रार और JEN 49 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

बैठक के बाद चितौड़गढ़ प्रभारी और पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि न्यायालय के आदेश के बाद राज्य सरकार द्वारा पंचायत के चुनाव कराने पड़ रहे हैं. राज्य सरकार पंचायत चुनाव से पीछा छुड़वाना चाहती थी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस की सरकार से त्रस्त है. इनमें भी विशेष कर किसान वर्ग. उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य पर खरीद से किसान खुश नहीं हुआ है. किसानों से किया गया वादा एक भी पूरा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि युवा रोजगार को लेकर परेशान है. राजस्थान में आपराधिक गतिविधियां भी बढ़ी है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में इस बार भारतीय जनता पार्टी को भारी समर्थन मिलेगा और कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.