ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः डोडा चूरा की तस्करी में संलिप्त बेगूं थाने का कांस्टेबल गिरफ्तार

author img

By

Published : May 31, 2021, 2:29 PM IST

एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में पुलिस ने संलिप्तता पाए जाने के बाद बेगूं थाने में ही तैनात रहे एक कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है. भीलवाड़ा जिले के रायला व कोटडी में फायरिंग कर दो कांस्टेबल की हत्या का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है.

डोडा चूरा की तस्करी, Smuggling of doda sawdust
डोडा चूरा की तस्करी में संलिप्त बेगूं थाने का कांस्टेबल गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़. जिले के बेगूं थाने में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में पुलिस ने संलिप्तता पाए जाने के बाद बेगूं थाने में ही तैनात रहे एक कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है. इस कांस्टेबल का हार्डकोर अपराधी सुनील डूडी से भी संपर्क बताया जा रहा है जो कि भीलवाड़ा जिले के रायला व कोटडी में फायरिंग कर दो कांस्टेबल की हत्या का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है. पुलिस ने गिरफ्तार कांस्टेबल को सोमवार को न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.

पढ़ेंः सोशल साइट्स पर लड़कियां सप्लाई करने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि गत मार्च माह में बेंगू थाना पुलिस ने आठ क्विंटल अवैध डोडा चूरा पकड़ा था जिसमें गत दिनों भीलवाड़ा में तस्करों की ओर से पुलिस पर की गई फायरिंग में गिरफ्तार कुख्यात सुनील डूडी की लिप्तता पाए जाने पर बेंगू पुलिस उसे भीलवाड़ा से प्राडक्शन वारंट से गिरफ्तार किया जिसने पूछताछ में आठ क्विंटल डोडा चूरा तस्करी के मामले में बेंगू थाने पर ही तैनात सिपाही राकेश ढाका की संलिप्तता बताई, विभागीय मामला होने के चलते इसकी जांच बेंगू के वृत्ताधिकारी राजेंद्र जैन को दी गई.

जिनकी जांच में तस्करी में ढाका की लिप्तता होने की पुष्टि हो जाने पर कल रात उसे बेंगू थाने में ही गिरफ्तार कर लिया गया. आज उसे न्यायालय में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है. उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने जिले में नारकोटिक्स तस्करों पर पूरी तरह से लगाम लगा रखी है और इनमें लिप्तता पाए जाने पर उन्होंने थानाधिकारी सहित पुलिस के कई सिपाहियों को निलम्बित व लाईन हाजिर किया है. जबकि अपने ही किसी सिपाही की गिरफ्तारी का यह पहला मामला सामने आया है.

यह है पूरा मामलाः

जानकारी में सामने आया है कि चित्तौड़गढ़ जिले की बेगूं थाना पुलिस ने इसी वर्ष मार्च माह में कार्रवाई करते हुए 8 क्विंटल डोडा चूरा पकड़ा था. इस मामले में अनुसंधान बेगूं पुलिस उपअधीक्षक राजेंद्र जैन की ओर से किया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को नामजद कर लिया था. इसमें पुलिस ने एक हार्डकोर अपराधी सुनील डूडी को भी नामजद किया. सुनील रूडी गत माह भीलवाड़ा जिले के रायला व कोटडी में फायरिंग कर दो पुलिस कांस्टेबल की हत्या के मामले में शामिल होकर हार्डकोर अपराधी है. भीलवाड़ा में दर्ज प्रकरणों में उसे बाद में जेल भेज दिया गया था.

पढ़ेंःकोटा ग्रामीण पुलिस की कार्रवाई, इनामी हार्डकोर अपराधी गिरफ्तार

वहीं आरोपी चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं थाने में एनडीपीएस एक्ट में वांछित था. ऐसे में बेगूं पुलिस उप अधीक्षक राजेंद्र जैन ने सुनील डूडी को भीलवाड़ा जिले की शाहपुरा उप जेल से प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया और इसे बेगूं लेकर आए. यहां बेगूं पुलिस की पूछताछ के दौरान उसने बेगूं थाने में तैनात रहे पुलिस कांस्टेबल राकेश ढाका की संलिप्तता की बात कही. इस पर पुलिस ने राकेश ढाका को भी नामजद कर लिया. इसे बाद में रविवार रात को गिरफ्तार कर लिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.