चित्तौड़गढ़. शहर के नजदीक मानपुरा गांव में गत रात्रि अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. परिवार के लोग शादी में गए थे. वृद्धा घर में अकेली थी. बदमाशों ने वृद्धा का गला दबाकर बेहोश कर दिया और डेढ़ लाख रुपए की नकदी के साथ परिवार के लोगों के सारे जेवर साफ कर गए. होश आने पर आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.
कोतवाली पुलिस मौका मुआयना करने के बाद मामले की पड़ताल में जुट गई. कोटा रोड स्थित मानपुरा गांव में मोहनी बाई परिवार सहित निवास करती है. रिश्ते में शादी होने के कारण परिवार के लोग वहां गए थे. मोहनी बाई घर पर अकेली थी. रविवार रात खाना खाने के बाद वह सो गई. करीब 2 बजे अचानक बकरी के मिमयाने की आवाज सुनकर उसकी नींद खुल गई. अंधेरे में कुछ नजर आया, तो उसने बिल्ली समझ कर उसे भगाने के लिए हल्ला किया. इस बीच पीछे खड़े बदमाश ने उसकी गर्दन दबा दी और वह बेहोश हो गई.
पढ़ेंः सूरजगढ़ में साइकिल चोरी के शक में श्रमिक की पीट-पीटकर हत्या, 4 गिरफ्तार
बदमाशों ने उसके गले से सोने का मादलिया काट लिया और घर के कमरों की तलाशी लेकर करीब डेढ़ लाख रुपए की नगदी और परिवार के लोगों के जेवर चुरा ले गए. होश आने पर वह चिल्लाई तो आसपास के लोग पहुंच गए. कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस टीम ने मौका मुआयना किया. इस दौरान सामने आया कि पिछवाड़े से दीवार का एक पत्थर निकालकर बदमाश अंदर घुसे थे. फिलहाल कोतवाली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और मामले की पड़ताल शुरू कर दी.