ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ : जिला प्रशासन को मिले 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 2 मोबाइल टॉयलेट

author img

By

Published : May 14, 2021, 9:57 PM IST

अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड की एक यूनिट ने सीएसआर गतिविधियों के तहत जिला प्रशासन चित्तौड़गढ़ को 10-10 सीटर के दो मोबाइल टॉयलेट और 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए. संस्थान प्रमुख भानुप्रकाश सिंह की ओर से ये ये सामान जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा को सुपुर्द किया गया.

Chittorgarh Collector Ultratech Cement Limited
5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

चित्तौड़गढ़. सीमेंट कंपनी की एक यूनिट की ओर से समाजसेवा में मोबाइल टॉयलेट और ऑक्सीजन कंसंस्ट्रेटर दिए गये हैं. जिला कलेक्टर ने इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया. इस दौरान उपाध्यक्ष मानव संसाधन रुचिर मेहता, आशीष कपिल, भूपेंद्र सिंह, नवीन पालीवाल एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

संस्थान की ओर से 175 ऑक्सीजन सिलेंडर और 2 ऑटो सैनिटाइजर मशीन भी उपलब्ध कराई गई हैं. इसी के साथ नियमित रूप से आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र में मास्क वितरण किए जा रहे हैं. सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कराया जा रहा है. एक एंबुलेंस जिला प्रशासन को दी जा चुकी है.

जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए गए मोबाइल टॉयलेट में से एक मोबाइल टॉयलेट को पीजी कॉलेज स्थित कोविड केयर सेंटर और दूसरे मोबाइल टॉयलेट को कोविड हॉस्पिटल सीताफल में रखवाया गया है. जिला कलेक्टर ने आदित्य सीमेंट वर्क्स का आभार व्यक्त किया है.

पढ़ें- बेंगलुरु के IISc में तैयार हो रही वैक्सीन, 30 डिग्री तापमान में हो सकेगी स्टोर

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए 1 लाख

भाजपा नेता और पूर्व जिला प्रमुख भैरू सिंह चौहान ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ने जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा को ग्रामीण विकास सभागार में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए एक लाख रुपए का चेक सुपुर्द किया. जिला कलेक्टर ने भी इस मौके पर पूर्व जिला प्रमुख चौहान का आभार व्यक्त किया. इस दौरान एडीएम (भूमि अवाप्ति) अंबालाल मीणा, सीएमएचओ डॉ रामकेश गुर्जर, आर सी एच ओ डॉ हरीश उपाध्याय, पीएमओ डॉ दिनेश वैष्णव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.