ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: मुंबई से 80 लाख रुपये लेकर फरार हुए आरोपी सहित 6 गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 3, 2020, 7:05 PM IST

मुंबई में 80 लाख रुपये लेकर फरार हुए आरोपी को चित्तौड़गढ़ से गिरफ्तार किया गया है. मुंबई पुलिस और चित्तौड़गढ़ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी के साथ उसके 5 अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है.

Chittorgarh Police News, Mumbai Police News
मुंबई से 80 लाख रुपये लेकर फरार हुए आरोपी सहित 6 गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़. मुंबई से 80 लाख रुपये लेकर फरार हुआ एक युवक चित्तौड़गढ़ जिले में पकड़ा गया है. यह युवक मुख्य रूप से अजमेर जिले के विजयनगर का रहने वाला है. ये अपने दोस्तों के साथ चित्तौड़गढ़ आया था और नेपाल भागने की फिराक में था. चितौड़गढ़ जिला स्पेशल टीम व मुंबई पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए इसे 5 अन्य साथियों के साथ दबोच लिया. मुंबई पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है.

पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि पुलिस थाना एलटी मार्ग, मुंबई में प्रार्थी अरिहंत पुत्र बृद्धिचंद जैन निवासी सरवाड़ (अजमेर) हाल मुम्बई ने 27 अगस्त को एक लिखित रिपोर्ट दी थी. इसमें बताया था कि मनीष जैन निवासी विजयनगर (अजमेर) हाल मुम्बई मेरे ऑफिस से 26 अगस्त को 80 लाख रुपये लेकर फरार हो गया है. इस पर पुलिस थाना एलटी मार्ग, मुंबई पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी था.

पढ़ें- जयपुरः स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान पुलिस कस्टडी से फरार हुआ आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस आरोपी की तलाश करते हुए चितौड़गढ़ पहुंची. जहां पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ से मनीष जैन को गिरफ्तार करने के लिए सहयोग मांगा. इस पर पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ के निर्देश पर मुंबई पुलिस के एएसआई एस पाटिल मय जाप्ता के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके अन्य 5 साथियों सहित चितौड़गढ़ से डिटेन किया.

नेपाल भागने की थी तैयारी

मुख्य आरोपी मनीष जैन ने पुलिस पूछताछ में बताया कि अरिहंत जैन ठाकुर मार्ग पर मुंबई में हीरे व जवाहरात का व्यवसाय है, जिसके पास में वह भी गत 2 वर्ष से काम रहा था. वह गत दिनों अरिहंत की दुकान से 80 लाख रुपये लेकर फरार हो गया था. किराये पर टैक्सी करके गुजरात के रास्ते से पुष्कर होते हुए घर आ गया. यहां दोस्तों से नेपाल छोड़ के आने की मदद मांगी, जिस पर भीलवाड़ा के दोस्तों को पूरी बात का पता लगी. आरोपी के दोस्तों ने प्रार्थी अरिहंत जैन के मोबाइल नंबर लेकर फोन कर मनीष की सूचना देने की एवज में 10 लाख रुपए मांगे. बाद में उक्त आरोपी घूमते हुए चितौड़गढ़ आ गए. इस पर टीम ने तकनीकी रूप से अनुसंधान करते हुए मुख्य अभियुक्त मनीष जैन को उसके 5 दोस्तों को डिटेन किया.

दोस्त हुए शांति भंग में गिरफ्तार

मुख्य सरगना मनीष जैन के पांचों दोस्त सहयोग कर उसे फरार करने व प्रार्थी अरिहंत से रुपयों की ठगी करने का प्रयास कर, लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू हो रहे थे. इस पर मनीष जैन के पांचों साथियों को थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ पर शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने भीलवाड़ा निवासी मोहित पुत्र ओमप्रकाश शर्मा, पंकज पुत्र लादूलाल आचार्य, जय किशन पुत्र कान्हा माली, चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार निवासी मनीष पुत्र राकेश पांडे व चंदेरिया थाना क्षेत्र के पुठोली निवासी विशाल सिंह पुत्र अमर सिंह भाटी को गिरफ्तार किया.

मुंबई में ही रखवा दिए 70 लाख

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मनीष जैन ने वारदात के बाद चुराए गए 80 लाख में से 70 लाख रुपये मुम्बई में ही अपने किसी परिचित के पास रखवा दिए थे. यह राशि मुंबई पुलिस को सूचना देकर रिकवर करवाये और डेढ़ लाख रुपये उसके कब्जे से बरामद किए गए. मुख्य अभियुक्त मनीष जैन को मुंबई पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ मुंबई लेकर गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.