ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर डाली आपत्तिजनक पोस्ट...4 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 22, 2022, 3:49 PM IST

चित्तौड़गढ़ के बेंगू में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने और (police arrested 4 accused in Chittorgarh ) स्टेटस लागाने के आरोप में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Bengu Police arrested 4 youths
आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में चार युवक गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़. जिले की बेंगू पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में (police arrested 4 accused in Chittorgarh ) शुक्रवार को चार युवकों को गिरफ्तार किया है. चारों ने गत दिनों कस्बे के स्कूल में उपजे हिजाब विवाद के दौरान न केवल व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक कमेंट किए बल्कि स्टेटस भी लगाया था. पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपियों को चिह्नित करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया.

थाना प्रभारी शिवलाल मीणा ने बताया कि 19 जुलाई की रात कुछ असमाजिक तत्वों ने व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक कमेंट के साथ उसका स्टेटस लगाया था. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर टीम का गठन किया. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कस्बे के मोहम्मद शाहिद , रईस खान , चांद मोहम्मद और भीलवाड़ा के इरशाद आलम को गिरफ्तार किया. चारों आरोपी कस्बे में मजदूरी का काम करते थे.

पढ़ें. करौली: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करना व्याख्याता को पड़ा भारी, कलेक्टर ने किया निलंबित

3 दिन पहले कस्बे के एक स्कूल में हिजाब को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था. इसके बाद इन युवकों ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी. साथ ही अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर स्टेटस भी (objectionable posts on social media) लगाया. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.