ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में 280 किलो डोडा चूरा जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 10, 2021, 6:29 PM IST

कोतवाली थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने एक ट्रक को रुकवाकर 280 किलो डोडा चूरा जब्त किया है.

crime in Chittorgarh  doda sawdust  doda sawdust seized  डोडा चूरा जब्त  चित्तौड़गढ़ की ताजा खबर  अवैध मादक पदार्थ तस्कर  राजस्थान में क्राइम  अवैध मादक पदार्थ
280 किलो डोडा चूरा जब्त

चित्तौड़गढ़. कोतवाली थाना पुलिस ने लगातार दूसरे दिन मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने एक ट्रक को रुकवाकर 280 किलो डोडा चूरा पकड़ा है. यह डोडा चूरा सोयाबीन के कट्टों के नीचे छिपाकर तस्करी कर ले जाया जा रहा था. मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है, जिनसे पूछताछ जारी है.

चित्तौड़गढ़ कोतवाली थानाधिकारी तुलसीराम ने बताया, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की है. कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को कोटा-उदयपुर फोरलेन पर चित्तौड़ीखेड़ा पुलिया पर नाकाबंदी की थी. इस दौरान कोटा की ओर से पंजाब नंबर का एक ट्रक आया, जिसे रुकवाकर चालक से पूछताछ की. चालक और खलासी की गतिविधियां संदिग्ध होने पर ट्रक की तलाशी ली गई. ट्रक में सोयाबीन के कट्टे भरे हुए थे, जिन्हें खाली करके देखा तो इनके नीचे 280 किलो अवैध डोडा चूरा जब्त किया.

यह भी पढ़ें: हनुमानगढ़ में 90 हजार नशीली गोलियों सहित 2 गिरफ्तार

मामले में कोतवाली थाने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है. वहीं चालक हरियाणा के हिसार जिले में राजीवनगर निवासी संजीव पुत्र सतपाल जाट व इसके साथी सागर पुत्र रमेश वाल्मीकि को गिरफ्तार किया है. मौके पर कोतवाली थानाधिकारी तुलसीराम, हेड कांस्टेबल जगदीशचंद्र और बालमुकुंद, कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह जंग बहादुर सिंह, पृथ्वीपाल सिंह और राहुल की टीम ने नाकाबंदी में इस ट्रक को पकड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.