ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: दुर्घटनाग्रस्त कार से पकड़ा गया 147 किलो डोडा चूरा, तस्कर फरार

author img

By

Published : Mar 6, 2021, 10:22 PM IST

चित्तौड़गढ़ के भादसोड़ा थाना क्षेत्र के चाकूड़ा की दूध तलाई में दुर्घटनाग्रस्त मिली कार में पुलिस की ओर से 147 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद किया गया है. इस मामले में तस्करों की तलाश में पुलिस जुट गई है. इसके अलावा पुलिस की ओर से अज्ञात तस्करों की तलाश की जा रही है.

Chittorgarh news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, चित्तौड़गढ़ न्यूज
दुर्घटनाग्रस्त कार से पकड़ा गया 147 किलो डोडा चूरा

चित्तौड़गढ़. जिले के भादसोड़ा थाना क्षेत्र के चाकूड़ा की दूध तलाई में दुर्घटनाग्रस्त मिली कार में पुलिस से 147 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद किया है. इस मामले में तस्करों की तलाश में पुलिस जुट गई है. इसके अलावा पुलिस अज्ञात तस्करों की तलाश में जुट गई है.

चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि रविवार को सूचना मिली की चाकूड़ा गांव के पास दूध तलाई पर एक कार तेज गति से आती हुई सड़क के किनारे नीचे उतर गई है. इस कार में कोई संदिग्ध वस्तु हो सकती है. इसपर मौके पर भादसोड़ा थाना प्रभारी भवानी शंकर जांगिड़, हेड कांस्टेबल शक्तिसिंह, कांस्टेबल जयराम और देवेंद्र मौके पर पहुंचे गाड़ी की तलाशी ली.

जिसपर कार में 4 बोरों में अवैध डोडा चुरा पाया गया. जिसका थाने में लाकर वजन किया गया तो डोडा चूरा का वजन 147 किलो ग्राम निकला. बताया जाता है कि डोडा चूरा परिवहन कर रहे आरोपित गाड़ी सड़क से नीचे उतरते ही भागने में सफल रहे. पुलिस ने अज्ञात जनों को खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को नामजद करने का प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ें: स्पेशल: राजस्थान में पहली बार बांधों की रोबोटिक वीडियोग्राफी, रोबोट जांच रहा कितनी है मजबूती

वहीं, मामले की जांच आकोला थाना प्रभारी ओंकार सिंह लखावत कर रहे हैं. पुलिस की पूछताछ में यह भी सामने आया कि कार की तलाशी के दौरान एक और नंबर प्लेट मिली है. जिसमें यह कार जोधपुर पासिंग नंबर है. जबकि कार के पीछे लगे हुए नंबर उधर उदयपुर पासिंग है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.