ETV Bharat / state

बूंदी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

author img

By

Published : Sep 14, 2020, 8:22 PM IST

बूंदी के कोतवाली थाना इलाके के कागजी देवरा में 35 वर्षीय युवक ने अपने घर में खुदकुशी कर ली. खुदकुशी की जाने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि मृतक का अपनी पत्नी से विवाद था, जिसको लेकर मृतक अवसाद में आया और खुदकुशी कर ली.

suicide in Kagaji Deora, hanged suicide
बूंदी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बूंदी. जिले के कागजी देवरा इलाके में एक 35 वर्षीय युवक द्वारा खुदकुशी किए जाने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

बूंदी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

जानकारी के अनुसार कागजी देवरा निवासी सुनील खटीक ने सोमवार को खुदकुशी कर ली. उसने सुबह से घर का दरवाजा नहीं खोला था, ऐसे में जब उसके माता-पिता ने दरवाजा खटखटाया तो सुनील की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया. ऐसे में आसपास के लोगों ने सुनील के कमरे का दरवाजा तोड़ा तो सुनील पंखे के सहारे फंदे पर लटका हुआ था.

परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. इस पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. कोतवाली थाना के सहायक उपनिरीक्षक अंबे राज सिंह ने बताया कि मृतक अपने घर में ही खुदकुशी की है. इस पर 174 में मर्ग दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. जांच करने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा.

पढ़ें- जोधपुर में डॉक्टर की लापरवाही ने ली मरीज की जान

वहीं स्थानीय सूत्रों से पता लगा है कि मृतक का अपनी पत्नी से 5 साल से विवाद चल रहा था और पत्नी पीहर में ही रहकर गुजारा कर रही थी. इसको लेकर मृतक सुनील अवसाद में था और उसी के पीछे खुदकुशी का कारण माना जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.