ETV Bharat / state

युवक की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे पर शव रख रोका रास्ता, करीब 4 घंटे जाम में फंसे रहे सैकड़ों वाहन

author img

By

Published : Dec 30, 2022, 6:15 PM IST

बूंदी के देईखेड़ा थाना इलाके में एक 32 वर्षीय युवक की हत्या के चलते आक्रोशित ग्रामीण शव के साथ हाइवे पर बैठ (villagers blocked highway on murder of youth) गए. इससे कोटा से लालसोट जाने वाले मेगा हाइवे जाम हो गया. हाइवे के दोनों और वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं. पुलिस को जाम खुलवाने में साढ़े चार घंटे का समय लग गया. ग्रामीणों ने हत्यारों की ​तुरंत गिरफ्तारी, मृतक के परिजनों को मुआवजा और नौकरी की मांग की.

villagers blocked highway on murder of youth, long queue of vehicles seen due to jam
युवक की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे पर शव रख रोका रास्ता, करीब 4 घंटे जाम में फंसे रहे सैकड़ों वाहन

बूंदी. जिले के देईखेड़ा थाना इलाके में एक 32 वर्षीय युवक की हत्या का मामला सामने आया है. युवक की हत्या से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने कोटा से लालसोट जाने वाले मेगा हाइवे को जाम कर (villagers blocked highway on murder of youth) दिया. करीब साढ़े 4 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस जाम खुलवा सकी.

मामले के अनुसार कोटा खुर्द निवासी हरिओम लबान मेगा हाइवे चौराहे के नजदीक से गुजर रहा था. तभी कुछ बदमाशों ने उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और वे मृतक के शव को लेकर हाइवे पर आ डटे. एहतियातन पुलिस ने भी जाब्ता तैनात किया, लेकिन हाइवे बंद होने से सैकड़ों की संख्या में वाहन दोनों तरफ फंस गए और दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई.

पढ़ें: आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को लेकर विरोध, ग्रामीणों ने प्रतापगढ़-नीमच रोड पर लगाया जाम

घटना की जानकारी मिलने पर एसपी जय यादव, एडिशनल एसपी किशोरीलाल, लाखेरी एसडीएम युगांतर शर्मा, डीवाईएसपी केशोरायपाटन, अंकित जैन और डीवाईएसपी लाखेरी नितिशा जाखड़ भी मौके पर पहुंचे. काफी समझाइश के बाद ग्रामीण रास्ते से हटने को तैयार हुए हैं. इसके पहले मृतक के परिवार के सदस्य पुलिस कार्मिकों से भी उलझ गए और दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी. ग्रामीणों की मांग थी कि हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. साथ ही उन्होंने इस मसले में कोटा खुर्द के सरपंच सुनील मीणा के शामिल होने का भी आरोप लगाया. वहीं मृतक के परिवार को 20 लाख रुपए और सरकारी नौकरी का मुआवजा मांगा था.

पढ़ें: टोल कर्मियों ने ट्रक चालक से की मारपीट, जंगल में ले जाकर छोड़ा...ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम

इस मामले में सामने आया कि हत्या करने में शामिल बदमाशों के भाई ने कुछ महीने पहले आत्मदाह कर लिया था. इस मामले में यह भी सामने आ रहा है कि उसकी पत्नी का हरिओम से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इससे परेशान होकर उसने आत्मदाह किया था. इसी बात का बदला लेने के लिए हरिओम की हत्या को अंजाम दिया गया. हालांकि इस संबंध में पुलिस कुछ भी नहीं कर रही है. एसएचओ देईखेड़ा सुरजीत सिंह का कहना है कि परिजनों ने हत्या की रिपोर्ट दी है. जिसमें आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पढ़ें: यूरिया नहीं मिलने से नाराज किसानों का प्रदर्शन, अलवर-जयपुर सड़क मार्ग पर लगाया जाम

आरोपियों को पकड़ने के लिए भी टीम गठित की है. डीवाईएसपी लाखेरी नितिशा जाखड़ का कहना है कि ग्रामीण कई घंटों से रास्ता जाम कर के बैठे थे. उनसे पुलिस के उच्चाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाइश की. जिसके बाद रास्ते को खोल दिया है. वहीं पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. एहतियातन गांव में भी जाब्ता तैनात किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.