जेल में बंद कैदियों की सूनी रही कलाई, कोरोना का हवाला देकर प्रशासन ने रोक लगाई

author img

By

Published : Aug 22, 2021, 6:53 PM IST

Updated : Aug 22, 2021, 6:59 PM IST

जेल में बंद भाइयों से बहनों ने की बात, Bundi News

प्रदेश भर में रक्षाबंधन का पर्व पारंपरिक हर्षोल्लास से मनाया गया, लेकिन जिला जेल में बंद कैदियों की कलाई सूनी ही रही. जब उनकी बहनें उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने आईं, तो जेल प्रशासन ने कोरोना प्रोटोकॉल हवाला देते हुए रक्षा सूत्र बांधने से मना कर दिया. हालांकि, जेल प्रशासन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बहनों की भाइयों से बता कराई.

बूंदी. देशभर में रक्षाबंधन का पर्व पारंपरिक हर्षोल्लास से मनाया गया, लेकिन जिला जेल में बंद कैदियों की कलाई सूनी ही रही. जब उनकी बहनें उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने आईं, तो जेल प्रशासन ने कोरोना प्रोटोकॉल हवाला देते हुए रक्षा सूत्र बांधने से मना कर दिया.

इस संबंध में जेल के जेलर उज्जवल सिंह का कहना था कि सरकार की तरफ से कोरोना प्रोटोकॉल के तहत बंदिंयों से उनकी बहनों से मुलाकात करवाया जाना संभव नहीं है. इस वजह से वीडियो कॉल के जरिए जेल में बंद भाइयों से उनकी बहनें और परिजनों से बातचीत करवाई जा रही है. इसका निर्धारित समय तय किया गया है.

यह भी पढ़ेंः CM गहलोत और PCC चीफ डोटासरा ने परिवार के साथ मनाया रक्षाबंधन का पर्व, Twitter पर शेयर की तस्वीर

वहीं, जब जेल प्रशासन की ओर से जेल में बंद कैदियों से मुलाकात की बात से इनकार किया गया तो बहनों की आंखें नम हो गईं. जिसके चलते भाइयों की कलाई सुनी रह गई. लेकिन, जेल प्रशासन की ओर से दिलासा दिलाने के बाद वीडियो कॉल पर ही बात करके बहनों को संतुष्टि महसूस करनी पड़ी.

Last Updated :Aug 22, 2021, 6:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.